मनोहर ने राज्य के मुख्यमंत्री के पास जाकर टिकट की गुहार लगाई, लेकिन उसे यहां अपमान झेलना पड़ा था। मुख्यमंत्री ने मनोहर से कहा, "अब जूते बेचने वाला नेता बनेगा। अपनी चप्पल उतारो, सिर पर रखो, माफ़ी मांगो और यहां से निकलो।" मनोहर कुछ ना कर सका उसने सीएम की बात मानी चप्पल उतारकर सिर पर रखकर माफ़ी मांगी और फिर वहां से चला गया।