Big Update: कॉप यूनिवर्स छोड़ अब इस फिल्म पर काम करेंगे अजय देवगन-रोहित शेट्टी

Published : Jun 02, 2025, 07:12 AM IST
Ajay Devgn Rohit Shetty Golmaal 5

सार

Ajay Devgn-Rohit Shetty Golmaal 5: अजय देवगन और रोहित शेट्टी कॉमेडी फिल्म गोलमाल 5 पर काम करना शुरू करने वाले हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग इसी साल नवंबर से शुरू होगी।

Ajay Devgn-Rohit Shetty Golmaal 5 Update: अजय देवगन और रोहित शेट्टी ने कई फिल्मों में साथ काम किया। अजय, रोहित की कार्प यूनिवर्स सीरीज का हिस्सा रहे हैं तो उन्होंने कॉमेडी फिल्मों में साथ काम किया है। इसी बीच दोनों को लेकर एक धांसू खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि अजय-रोहित अब कार्प यूनिवर्स पर नहीं बल्कि कॉमेडी फिल्म गोलमाल सीरीज के पांचवें पार्ट पर काम शुरू करने वाले हैं। इतना ही नहीं फिल्म की शूटिंग कब शुरू होगी इसकी डिटेल भी सामने आ गई है। आपको बता दें कि गोलमाल सीरीज की सभी फिल्में जबरदस्त हिट रही हैं।

अजय देवगन-रोहित शेट्टी हैं बिजी

आपको बता दें कि फिलहाल अजय देवगन और रोहित शेट्टी दोनों ही अपनी-अपनी फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं। अजय जहां अपनी अपकमिंग फिल्म दे दे प्यार दे 2 और अन्य मूवीज पर फोकस किए हुए हैं, वहीं रोहित फिलहाल जॉन अब्राहम के साथ एक फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। दोनों अपनी-अपनी फिल्मों की शूटिंग पूरी करने के बाद गोलमाल 5 पर काम शुरू करेंगे। खबरों की मानें तो गोलमाल 5 की शूटिंग इसी साल नवंबर में शुरू होगी और फिल्म 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हालांकि, मेकर्स द्वारा जल्दी ही इसकी ऑफिशियल घोषणा की जाएगी।

कब शुरू हुई थी गोलमाल सीरीज

डायरेक्टर रोहित शेट्टी की गोलमाल फ्रेंचाइजी की शुरुआत 2006 में हुई थी। पहली फिल्म गोलमाल फन अनलिमिटेड है। 15 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 41.25 करोड़ का कलेक्शन किया था। 2008 में इसका सीक्वल गोलमाल रिटर्न आया। इस फिल्म का बजट 25 करोड़ था और इसने 80 करोड़ का कलेक्शन किया था। 2010 में गोलमाल 3 आई, जिसे 40 करोड़ के बजट में बनाया गया था और इसने 167 करोड़ का बिजनेस किया था। 2017 में गोलमाल अगेन आई, जिसका बजट 70 करोड़ था और इसने 310.98 करोड़ का कलेक्शन किया था। गोलमाल सीरीज में अजय देवगन, अरशद वारसी, तुषार कपूर, संजय मिश्रा, व्रजेश हिरजी और मुकेश तिवारी रहे, इनके साथ कुछ सीरीज में श्रेयस तलपड़े, कुणाल खेमू और जॉनी लीवर भी दिखाई दिए। वैसे, अजय इन दिनों अपनी फिल्म रेड 2 को लेकर लाइमलाइट में है, जो बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dharmendra की वो फिल्म, जिसके दनादन बने 12 रीमेक, 6 बार तो बॉलीवुड में ही बनी!
2025 में 10 सीक्वल का हुआ बंटाधार, किसी का 5वां तो किसी का आया चौथा पार्ट पर सब फेल