जानिए कब शुरू होगी अजय देवगन की Son Of Sardaar 2 की शूटिंग, विलेन और हीरोइन का भी हुआ खुलासा!

Published : Jul 02, 2024, 11:07 PM IST
Son Of Sardaar 2 Ajay Devgn Movie

सार

अजय देवगन, संजय दत्त और सोनाक्षी सिन्हा स्टारर 'सन ऑफ़ सरदार' 2012 में रिलीज हुई थी। हालांकि, ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के दूसरे पार्ट से सोनाक्षी सिन्हा की छुट्टी हो गई और उनकी जगह किसी और हीरोइन ने ले ली है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 12 साल पहले अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ़ सरदार' रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। अब इस फिल्म का सीक्वल आ रहा है। कम से कम रिपोर्ट्स में तो यही दावा किया जा रहा है। कहा यह तक जा रहा है कि पहले पार्ट की तरह दूसरे पार्ट में भी अजय देवगन और संजय दत्त के बीच टकराव देखें को मिलेगा। अजय देवगन एक बार फिर जस्सी के रोल में नज़र आएंगे तो वहीं संजय दत्त बिल्लू के रोल में दिखाई देंगे। हालांकि, इस बार फिल्म की लीड हीरोइन में बदलाव हुआ है।

कौन होगी 'सन ऑफ़ सरदार 2' की लीड हीरोइन

बताया जा रहा है कि 'सन ऑफ़ सरदार 2' में सोनाक्षी सिन्हा नहीं होंगी, बल्कि उनकी जगह मृणाल ठाकुर को फाइनल किया गया है। वही मृणाल ठाकुर, जो हिंदी में 'सुपर 30', 'बाटला हाउस' और जर्सी और साउथ इंडियन सिनेमा में 'सीता रामम' जैसी फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं। 'सन ऑफ़ सरदार 2' में मृणाल को अजय देवगन के साथ रोमांस करते देखा जाएगा।

कब शुरू होगी सन ऑफ़ सरदार 2 की शूटिंग?

मिड डे की रिपोर्ट की मानें तो 'सन ऑफ़ सरदार 2' की शूटिंग जुलाई के अंत मेंस्कॉटलैंड में शुरू होगी। बताया जा रहा है कि अजय देवगन और संजय दत्त दोनों ही शूट स्टार्ट करेंगे और मृणाल ठाकुर भी उन्हें ज्वाइन करेंगी। रिपोर्ट में यह भी लिखा है कि प्रोडक्शन टीम ने स्कॉटलैंड के लिए 50 दिन का शेड्यूल प्लान किया है और वहां की अलग-अलग लोकेशंस पर इसकी शूटिंग की जाएगी, जिनमें Glencoe, ग्लेंफिनन, कर्लोस पैलेस, डोउने कैसल, प्रेस्टन मिल और फाल्कलैंड पैलेस शामिल हैं। इस शेड्यूल में एक्शन, ड्रामेटिक सीन्स तो फिल्माए ही जाएंगे, अजय देवगन और मृणाल ठाकुर के बीच रोमांटिक ट्रैक की शूटिंग भी की जाएगी।

2012 में रिलीज हुई थी 'सन ऑफ़ सरदार'

'सन ऑफ़ सरदार' 2012 में रिलीज हुई थी और हिट साबित हुई थी। इसका निर्देशन अश्विनी धीर ने किया था। चर्चा है कि फिल्म के दूसरे पार्ट को विजय कुमार अरोड़ा निर्देशित करने वाले हैं।

और पढ़ें…

अस्पताल से लौटते ही शत्रुघ्न सिन्हा ने बेटी-दामाद के लिए कही बड़ी बात, जानिए क्या बोले?

'सोनाक्षी सिन्हा की शादी में मंत्रों के साथ अजान..', दोस्त ने खोले राज

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 की वो 10 इंडियन फ़िल्में, जिन्हें गूगल पर लोगों ने सबसे ज्यादा सर्च किया
Dhurandhar X Review: एक्शन पैक्ड, देशभक्ति से भरी... 'धुरंधर' देख क्या बोले लोग