अजय देवगन vs अक्षय कुमार: किसने दी ज्यादा हिट मूवी, संपत्ति में 315 CR का अंतर

Published : May 11, 2025, 02:58 PM ISTUpdated : May 11, 2025, 03:23 PM IST

बॉलीवुड के दो दिग्गज, अजय देवगन और अक्षय कुमार ( Ajay Devgn v/s Akshay Kumar ) की हिट फिल्मों, नेट वर्थ और करियर का कम्पेयर। कौन है बॉक्स ऑफिस का असली बादशाह ? 

PREV
113

Ajay Devgn v/s Akshay Kumar : अक्षय कुमार और अजय देवगन, दोनों ही बॉलीवुड के टॉप एक्टरा हैं, जिन्होंने अपनी उम्दा एक्टिंग, दमदार किरदारों से दशकों के दिल में स्थाई जगह बनाई है। यहां हम हम दोनों की हिट फिल्मों, उनकी नेट वर्थ का एनालिसिस कर रहे हैं।

213

करियर: अजय देवगन ने साल 1991 में फूल और कांटे से डेब्यू किया था। ये मूवी सुपरहिट हुई थी। इसके बाद उन्होंने पलटकर नहीं देखा । वहीं अक्षय कुमार ने इसी साल (1991 ) सौगंध मूवी से डेब्यू किया था।

313

अजय देवगन ने बीते 34 साल में 94 से ज्यादा फिल्में की हैं, उन्होंने अपने करियर में उतार-चढ़ाव भी देखें हैं।

413

अजय देवगन की हिट/सुपरहिट फिल्में : फूल और कांटे (1991) सुपरहिट, जिगर (1992) हिट । सिंघम (2011)  ब्लॉकबस्टर । गोलमाल अगेन (2017), सुपरहिट। तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर (2020) । दृश्यम 2 (2022 ) सुपरहिट। रेड 2 (2025) हिट, 100 करोड़+ की कमाई 10 दिनों में।

513

अजय देवगन के करियर में 20+ फिल्में हिट या सुपरहिट रही हैं, वहीं 44 फ्लॉप, बाकी एवरेज या सेमी-हिट रही हैं।

613

मिंट के अलावा फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिकअजय देवगन की नेट वर्थ 427 करोड़ रुपये है। वे रियल एस्टेट, व्हीएफएक्स कंपनी से लेकर ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में भी इंवेस्ट किए हुए हैं।

713

अक्षय कुमार ने भी अजय देवगन की तरह साल 1991 फिल्म सौगंध से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। "खिलाड़ी" (1992) फिल्म ने उन्हें स्टार बना दिया था।

813

अक्षय कुमार अपने सख्त डिसीप्लेन के लिए जाने जाते हैं। वे रात 9 से 10 बजे तक सो जाते हैं। इसके बाद सुबह 4 बजे उठकर नेचुरल लोकेशन यानि समुद्र के बीच पर एक्सरसाइज के लिए पहुंच जाते हैं।

913

अक्षय कुमार एक्शन, कॉमेडी, ड्रामा के अलावा सोशल इश्यु पर बेस्ड फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। पिछले 34+ वर्षों में उन्होंने 150 से ज्यादा मूवी में में काम किया है। हर साल उनकी तीन से चार फिल्में रिलीज हो जाती हैं।

1013

करियर : अक्षय कुमार ने 1991 में सौगंध से शुरुआत की, इसके बाद खिलाड़ी (1992) हिट, मोहरा (1994) सुपरहिट, कॉमेडी मूवी हेरा फेरी (2000) ब्लॉकबस्टर, सिंह इज किंग (2008) सुपरहिट । हाउसफुल 2 (2012): सुपरहिट । टॉयलेट: एक प्रेम कथा (2017) हिट, सूर्यवंशी (2021) सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।

1113

हिट फिल्मों की संख्या: अक्षय कुमार ने अपने करियर में 50+ फिल्में हिट, सुपरहिट, या ब्लॉकबस्टर दी हैं, जिसमें 19 तो पहले दिन सुपरहिट हो गईं यानि बंपर ओपनिंग देने वाली रही । 

1213

एक फिल्म के लिए 72 से 100 करोड़ तक वसूलने वाले अक्षय कुमार की संपत्ति 742 करोड़ रु (लाइफस्टाइल एशिया के मुताबिक) है।

1313

अजय देवगन की कुल संपत्ति करीब 427 करोड़ वहीं अक्षय कुमार की नेट वर्थ 742 करोड़ की है। दोनों ने भले ही साथ काम शुरु किया था, लेकिन उनकी संपत्ति में 315 करोड़ का डिफरेंस है। 

* ये तमाम जानकारी डिफरेंट वेब सोर्स विकिपीडिया और उपलब्ध डेटा पर बेस्ड है। किसी भी सब्जेक्ट की कंपर्मेशन के लिए ऑफीशियल साइट पर जरुर विजिट करें।

Read more Photos on

Recommended Stories