- Home
- Entertainment
- Bollywood
- धर्मेंद्र V/S जितेंद्र: किसने दी ज्यादा हिट मूवी, संपत्ति में 1200 करोड़ का अंतर
धर्मेंद्र V/S जितेंद्र: किसने दी ज्यादा हिट मूवी, संपत्ति में 1200 करोड़ का अंतर
धर्मेंद्र और जितेन्द्र, दो दिग्गज अभिनेताओं के फ़िल्मी सफ़र और उनकी कामयाबी की दास्ताँ। सुपरहिट फिल्मों से लेकर उनकी नेट वर्थ तक, जानिए कुछ अनसुने किस्से।

धर्मेंद्र का जन्म 8 दिसंबर 1935 को पंजाब के लुधियाना में हुआ था। 1960 में फिल्म "दिल भी तेरा हम भी तेरे" से करियर की शुरुआत की थी। जितेन्द्र का जन्म 7 अप्रैल, 1942 को हुआ था। 1959 में वी. शांताराम की फिल्म "नवरंग" से उन्होंने शुरुआती की थी।
धर्मेंद्र ने नूतन के साथ सूरत और सीरत (1962), बंदिनी (1963), दिल ने फिर याद किया (1966), दुल्हन एक रात की (1967) में काम किया। माला सिन्हा के साथ अनपढ़ (1962), पूजा के फूल (1964), बहरीन फिर भी आएगी (1966), आंखें (1968); आकाशदीप (1965), नंदा के साथ, शादी (1962), आई मिलन की बेला (1964) मूवी से शोहरत हासिल की थी।
धर्मेंद्र और मीना कुमारी की जोड़ी सुपरहिट हुई, दोनों ने 7 फिल्मों में साथ किया, इसमें मैं भी लड़की हूं (1964), काजल (1965), पूर्णिमा (1965), फूल और पत्थर (1966), मझली दीदी (1967), चंदन का पालना (1967), फूल और पत्थर (1966) और बहारों की मंजिल (1968)।शामिल हैं।
नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक धर्मेंद्र ने अपने करियर में 238 मूवी में काम किया है। इसमें 93 मूवी हिट हुई हैं
नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक धर्मेंद्र ने अपने करियर में 238 मूवी में काम किया है। इसमें 93 मूवी हिट हुई हैं
DNA India की रिपोर्टके मुताबिक, धर्मेंद्र की नेट वर्थ करीब 300 करोड़ है। उनके पास लोनावला में 100 करोड़ कीमत का फार्महाउस भी है।
धर्मेंद के बड़े कॉम्पीटीटर और उनसे एक साल पहले बॉलीवुड में एंट्री करने वाले जितेंद्र का असली नाम रवि कपूर है। उनका करियर साल 1959 में वी. शांताराम की फिल्म "नवरंग" से शुरु हुआ था। साल 1964 की मूवीमें "गीत गाया पत्थरों ने" से उन्हें पहचान मिली।
जंपिंग जैक के नाम से फेमस जितेंद्र ने अपने करियर में 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया, इनमें "फर्ज" (1967), हिम्मतवाला (1983), तोहफा (1984), और खुदगर्ज (1987) जैसी हिट फिल्में शामिल हैं।
नवभारत टाइम्स के मुताबिक भले ही जितेंद्र की 2001 के बाद कोई फिल्म नही आई हो लेकिन उनकी नेट वर्थ 1512 करोड़ रुपये बताई जाती है।
जितेंद्र की इनकम का सोर्स बालाजी टेलीफिल्म्स और रियल एस्टेट में इंवेस्टमें हैं। वैसे बालाजी का पूरा काम एक्ता कपूर संभालती हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

