
Akshay Kumar Birthday: बॉलीवुड में खिलाड़ी कुमार के नाम से मशहूर अक्षय कुमार 9 सितम्बर को 58 साल के हो जाएंगे। अपने इस जन्मदिन पर वे अपने फैन्स को बड़ा तोहफा देने का प्लान बना रहे हैं। कम से कम रिपोर्ट्स में तो यही दावा किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि अपने बर्थडे के मौके पर अक्षय कुमार अपने करियर की 200वीं फिल्म का ऐलान कर सकते हैं। तीन दशक से फिल्मों में एक्टिव अक्षय कुमार उन एक्टर्स में से एक हैं, जो हर साल कई फ़िल्में बड़े पर्दे पर लाते हैं और यही वजह है कि वे 200 फिल्मों के माइलस्टोन तक पहुंच गए हैं।
बॉलीवुड हंगामा ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा है, "अक्षय कुमार 9 सितम्बर को अपनी 200वीं फिल्म का ऐलान करने जा रहे हैं। अक्षय तीन दशक से भी ज्यादा वक्त से काम कर रहे हैं और कई यादगार और सफल फिल्मों का हिस्सा रहे हैं। वे एक ऐसे एक्टर भी हैं, जो साल में कई फ़िल्में करते हैं। इसी के चलते वे 200वीं फिल्म के माइलस्टोन पर पहुंच गए हैं।"
इसे भी पढ़ें : हुआ फैसला, पता चल गया कब आएगा अक्षय कुमार-अरशद वारसी की जॉली एलएलबी 3 का ट्रेलर
रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से आगे लिखा है, "इस स्टार को महसूस हुआ कि उनकी अपकमिंग फिल्म 200वीं होगी। अपना जन्मदिन करीब आते ही उन्होंने तय किया कि इस फिल्म का ऐलान वे अपने इस खास दिन पर करेंगे। यह अनाउंसमेंट उनके फैन्स के लिए ट्रिब्यूट भी होगा, जो उन्हें बेतहाशा प्यार करते हैं और अक्षय हमेशा उनके प्यार से प्रभावित होते है। यह (200वीं फिल्म) उनका उनके प्यार को वापस करने का तरीका है।" इसी रिपोर्ट में एक अन्य सूत्र के हवाले से लिखा है कि अक्षय कुमार अपनी 200वीं फिल्म के ऐलान के लिए एक कार्यक्रम भी रख सकते हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार पिछली बार 'हाउसफुल 5' में नज़र आए थे। उनकी अगली फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' 19 सितम्बर को रिलीज हो रही है। रिपोर्ट्स की मानें अक्षय कुमार के बर्थडे के अगले दिन यानी 10 सितम्बर को इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज होगा। यानी अक्षय के फैन्स को दो दिन लगातार ट्रीट मिलने वाली है। एक उनकी 200वीं फिल्म का ऐलान और दूसरा 'जॉली एलएलबी 3' का ट्रेलर। सुभाष कपूर के निर्देशन वाली 'जॉली एलएलबी 3' में अक्षय कुमार के साथ अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला जैसे कलाकार भी नज़र आएंगे।