अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जॉली एलएलबी 3 काफी दिनों से सुर्खियों में हैं। वहीं, मूवी के ट्रेलर रिलीज को लेकर भी चर्चाएं चल रही थी। इसी बीच ट्रेलर को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ गया है। ये 2 शहरों में रिलीज होगा और फिल्म 19 सितंबर से देखने मिलेगी। 

जॉली एलएलबी फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त यानी जॉली एलएलबी 3 की रिलीज का फैन्स बेताबी से इंतजार कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले मूवी का टीजर सामने आया था, जिसके बाद सभी इसका ट्रेलर देखने को बेताब हैं। इसी बीच खबर आई है कि अक्षय कुमार और अरशद वारसी की इस फिल्म का ट्रेलर 10 सितंबर को रिलीज किया जाएगा। ट्रेलर दो सिटी कानपुर और मेरठ में ग्रैंड लेवर पर रिवील किया जाएगा। इसके डायरेक्टर सुभाष कपूर हैं।

जॉली एलएलबी 3 के ट्रेलर पर चल रही थी बहसबाजी

अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म जॉली एलएलबी 3 का ट्रेलर कहां लॉन्च होगा, इसके लिए सोशल मीडिया पर काफी दिनों तक एक वोटिंग ट्रेंड चलाया गया था। इसमें फैन्स से पूछा गया था कि ट्रेलर मेरठ और कानपुर में से किस जगह पर रिवील किया जाना चाहिए। इसमें अक्षय कानपुर के पक्ष में थे तो अरशद मेरठ के पक्ष में थे। इसकी वजह ये थी कि जॉली एलएलबी 3 में अक्षय कानपुर के वकील है और अरशद मेरठ के। आखिरकार फैसला आ गया कि ट्रेलर किस शहर में लॉन्च किया जाएगा। फिल्म में जज का रोल प्ले कर रहे सौरभ ने फैसला सुनाया है कि ट्रेलर कानपुर और मेरठ दोनों जगह पर लॉन्च किया जाएगा। ये 10 सितंबर को रिलीज किया जाएगा और मूवी 19 सिंतबर से सिनेमाघरों में आ रही है।

ये भी पढ़ें... 137 मिनट की वो फिल्म, जिसमें ना लीड हीरोइन-ना विलेन पर एक सस्पेंस ने बना दिया सुपरहिट

जॉली एलएलबी 3 के बारे में

जॉली एलएलबी 3 सुभाष कपूर द्वारा लिखित और निर्देशित एक ब्लैक कॉमेडी कोर्टरूम ड्रामा फिल्म है। इसके प्रोड्यूसर आलोक जैन और अजीत अंधारे हैं। ये जॉली एलएलबी सीरीज की तीसरी फिल्म और जॉली एलएलबी 2 का सीक्वल है। इसमें अक्षय कुमार, अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला के साथ अमृता राव, हुमा कुरैशी, बोमन ईरानी और अन्नू कपूर भी हैं। इसके पहले आई दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म किया था। 2013 में आई पहली फिल्म जॉली एलएलबी में अरशद वारसी, बोमन ईरानी, ​​अमृता राव और सौरभ शुक्ला लीड रोल में थे। 10 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 48.7 करोड़ का बिजनेस किया था। 2017 में आई जॉली एलएलबी 2 अक्षय कुमार, हुमा कुरेशी, अन्नू कपूर, कुमुद मिश्रा और सौरभ शुक्ला थे। 80 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 201.34 करोड़ का कारोबार किया था।