
Jolly LLB 3 Teaser Reaction: अरशद वारसी और अक्षय कुमार की फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' के मेकर्स ने हाल ही में इसका टीजर रिलीज किया। ऐसे में यह टीजर लोगों को काफी मजेदार लगा और इसे देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हो गए। वहीं इस टीजर को सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त रिएक्शन मिल रहा है। इसे देखकर फैंस कह रहे हैं कि डबल जॉली होने से इस बार डबल मजा आने वाला है। वहीं लोगों का कहना है कि यह फिल्म 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई करेगी।
'जॉली एलएलबी 3' के टीजर को देखकर जहां एक यूजर ने लिखा, 'यह फिल्म हिट है, मेकर्स ने बिना कुछ बताए, एक दमदार टीजर रिलीज किया है।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'अरशद-सौरभ-एके की केमिस्ट्री कमाल की है।' तीसरे ने लिखा, 'एक ऐसी फिल्म आने वाली है, जिसके लिए मैं वाकई बहुत एक्साइटेड हूं और ये देखने में भी बहुत अच्छी लग रही है। इसे देखने के लिए और इंतजार नहीं हो पा रहा।' वहीं चौथे ने लिखा, ‘जॉली वर्सेज जॉली शानदार लग रही है। दोनों ने शानदार एक्टिंग की है। यह निश्चित रूप से सुपरहिट कंटेंट है।’
ये भी पढ़ें..
Sardaar Ji 3 के बाद एक और इंडियन फिल्म, भारत को छोड़ पूरी दुनिया में होगी रिलीज
'जॉली एलएलबी 3' में एक बार फिर अक्षय कुमार और अरशद वारसी साथ नजर आएंगे, जबकि सौरभ शुक्ला हमेशा की तरह एक परेशान जज की भूमिका निभाते दिखाई देंगे। पहले की तरह, इस बार भी फिल्म की कहानी कथित तौर पर एक सच्ची घटना से प्रेरित है। फिल्म में हुमा कुरैशी और 'मैं हूं ना' फेम अमृता राव भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगी। फिल्म का निर्देशन सुभाष कपूर ने किया है, जिन्होंने पहले दोनों पार्ट्स को भी निर्देशित किया था। पहले पार्ट में अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला मुख्य किरदारों में थे, जबकि दूसरे भाग में अक्षय कुमार ने लीड रोल निभाया था। अब तीसरा भाग 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रहा है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना धमाल मचाती है।