
Vaani Kapoor- Fawad Khan Movie Abir Gulaal: दिलजीत दोसांझ स्टारर पंजाबी फिल्म 'सरदार जी 3' के बाद एक और इंडियन फिल्म भारत को छोड़ पूरी दुनिया में रिलीज होने जा रही है। हम बात कर रहे हैं वाणी कपूर और फवाद खान स्टारर 'अबीर गुलाल' की, जो पहले 9 मई 2025 को रिलीज होने वाली थी। लेकिन 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जब फिल्म बॉडी फेडरेशन ऑफ़ वेस्टर्न इंडियन सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने भारत में पाकिस्तानी कलाकारों के बहिष्कार की मांग की तो इस फिल्म की रिलीज भी रोक दी गई थी। अब पुरानी रिलीज डेट के तीन महीने बाद फिल्म के मेकर्स ने तय किया है कि वे इसी महीने भारत को छोड़कर पूरी दुनिया में इसकी स्क्रीनिंग करेंगे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, 'अबीर गुलाल' को 29 अगस्त को वर्ल्डवाइड रिलीज किया जाएगा। फिल्म की स्क्रीनिंग यूके, यूनाइटेड स्टेट्स, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर और मिडिल ईस्ट में की जाएगी। हालांकि, भारत में यह फिल्म रिलीज नहीं होगी। मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक़, अभी तक भी स्पष्ट नहीं है कि यह फिल्म पाकिस्तान में रिलीज होगी या नहीं। सूत्रों के आधार पर कहा जा रहा है कि 'अबीर गुलाल' को अभी तक पाकिस्तान के तीन प्रोविंशियल सर्टिफिकेशन ऑर्गेनाइजेशन सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC), पंजाब फिल्म सेंसर बोर्ड (PFCB) और सिंध बोर्ड ऑफ़ फिल्म सेंसर (SBFC) की ओर से हरी झंडी नहीं मिली है।
इसी रिपोर्ट की मानें तो अभी तक किसी इंडियन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने 'अबीर गुलाल' को नहीं खरीदा है। ऐसे वक्त में जब डिजिटल राइट्स की बिक्री से फिल्मों की अच्छी-खासी कमाई होती है, 'अबीर गुलाल' का किसी भी इंडियन OTT प्लेटफॉर्म के साथ डील ना होना अपने आप में बड़ी बात है। अभी तक यह माना जा रहा है कि भारत में इस फिल्म की डिजिटल स्ट्रीमिंग नहीं होगी।
आरती एस. बागड़ी के निर्देशन में बनी 'अबीर गुलाल' से पाकिस्तानी एक्टर 2016 में रिलीज हुई 'ऐ दिल है मुश्किल' के 9 साल बाद किसी इंडियन फिल्म में नज़र आने वाले थे। उनके पाकिस्तानी होने की वजह से ही भारत में यह फिल्म बैन हो गई। इससे पहले दिलजीत दोसांझ स्टारर पंजाबी फिल्म 'सरदार जी 3' इसकी लीड हीरोइन हानिया आमिर (जो कि पाकिस्तानी एक्ट्रेस हैं) की वजह से भारत में बैन हुई थी। यह फिल्म 27 जून 2025 को भारत छोड़ पाकिस्तान समेत पूरी दुनिया में रिलीज की गई थी।