अक्षय कुमार और इमरान हाशमी का भोपाल की सड़कों पर मुकाबला, सेल्फी के दूसरे ट्रेलर में दिखा स्टार्स का ज़बरदस्त अंदाज़

नए ट्रेलर को शेयर करते हुए अक्षय ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "आम आदमी की कहानी तो बहुत सुन ली, अब विजय कुमार की भी सुन लो।" दूसरे ट्रेलर में अक्षय के साथ डायना पेंटी और इमरान की वाइफ के रूप में नुसरत भरुचा की झलक भी दिखाई गई है।

 

एंटरटेनमेंट डेस्क । अक्षय कुमार ( Akshay Kumar ) ने अपनी अपकमिंग फिल्म सेल्फी का दूसरा ट्रेलर शेयर किया है। भोपाल की सड़कों पर सुपर स्टार अक्षय कुमार और आरटीओ इमरान हाशमी के बीच नियमों को लेकर विवाद शुरु हो जाता है। फिल्म में अक्षय जहां एक सुपरस्टार की भूमिका में हैं, वहीं इमरान एक आरटीओ इंस्पेक्टर का किरदार अदा कर रहे हैं। 

ट्रेलर में दिखी स्टार- आम आदमी की लड़ाई

Latest Videos

ट्रेलर की शुरुआत इमरान अपने फेवरेट विजय कुमार (अक्षय कुमार) की एक झलक पाने के लिए भारी भीड़ के बीच खड़े होकर करते हैं। हालांकि इसके बाद दोनों के बीच टसल शुरु हो जाती है।  इमरान का पुलिस वाला अवतार अक्षय को यह कहते हुए देखा जाता है, “रावण को श्री राम से टकराने की हिम्मत इसलिए मिली क्योंकि वो श्री राम का भक्त था, मुझसे आपसे टकराने की हिम्मत मुझे आपसे ही मिली है।” राम से युद्ध करो क्योंकि वे उनके भक्त थे, तुमसे लड़ने का साहस मैंने तुमसे ही पाया है। दूसरे ट्रेलर में अक्षय के साथ डायना पेंटी और इमरान की वाइफ के रूप में नुसरत भरुचा की झलक भी दिखाई गई है।

अक्षय कुमार ने शेयर किया फिल्म का दूसरा ट्रेलर

नए ट्रेलर को शेयर करते हुए अक्षय ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "आम आदमी की कहानी तो बहुत सुन ली, अब विजय कुमार की भी सुन लो।"

 

 

। 

 

 

आरटीओ और सुपर स्टार के बीच की लड़ाई

बिना ड्राइविंग लाइसेंस के भोपाल की सड़कों पर तेजी से गाड़ी चलाने के बाद आरटीओ इंस्पेक्टर ओमप्रकाश अग्रवाल (इमरान हाशमी) आरोपी विजय कुमार (अक्षय कुमार) को अपनी कार से नीचे उतरने के लिए कहते हैं। एक्टर विजय कुमार के फैंस इसे अपने स्टार की इंसल्ट मानते हुए ओमप्रकाश को निशाना बनाते हैं, और उनके घर पर हमला करते हैं, जिससे उनका बेटा घायल हो जाता है।

मलयालम फिल्म ड्राइविंग लाइसेंस की रीमेक

सेल्फी मलयालम फिल्म ड्राइविंग लाइसेंस की ऑफीशियल हिंदी रीमेक है, जिसमें पृथ्वीराज और सूरज वेंजरमूडु ने लीड कैरेक्टर निभाए थे । फिल्म में 90 के दशक के हिट गाने मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी का रीक्रिएटेड वर्जन भी दिखाया जाएगा, जिसे उदित नारायण और अभिजीत भट्टाचार्य ने गाया है और तनिष्क बागची ने रीक्रिएट किया है। फिल्म का डायरेक्शन राज मेहता ने किया है, जो इससे पहले गुड न्यूज में अक्षय को डायरेक्ट कर चुके हैं। यह 24 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।

Share this article
click me!

Latest Videos

पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport