आखिरकार बॉलीवुड को मिल ही गई 500 करोड़ी फिल्म, SRK की पठान ने 22 दिन में तोड़ डाले सारे रिकॉर्ड

Published : Feb 16, 2023, 09:57 AM IST
pathaan box office day 22 bollywood gets its first 500 crore film as per reports KPJ

सार

शाहरुख खान की फिल्म पठान ने आखिरकार सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए 500 करोड़ के क्लब में एंट्री मार ली है। ऐसा करने वाली पठान बॉलीवुड की पहली फिल्म बनी है। सिद्धार्थ आनंद की ये फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हुई थी। फिल्म में दीपिका पादुकोण-जॉन अब्राहम भी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख खान (Shahrukh Khan), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) की एक्शन थ्रिलर फिल्म पठान (Pathaan) को सिनेमाघरों में रिलीज हुए तीन हफ्ते हो चुके हैं और फिल्म ने शानदार प्रदर्शन किया था। वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस भी फिल्म को शानदान रिस्पॉन्स मिल रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो पठान ने मंगलवार को 5.60 करोड़ की नेट कमाई कर 498.85 करोड़ का नेट कलेक्शन किया। वहीं, शुरुआती रुझान की मानें तो इस फिल्म ने 22वें दिन यानी बुधवार को 4.50 करोड़ कमाए और आखिरकार 500 करोड़ का आंकड़ा पार करने में सफलता हासिल की। बुधवार के कलेक्शन के साथ फिल्म कुल कमाई लगभग 503.35 करोड़ रुपए हो गई है। इस आंकड़े के साथ बॉलीवुड को उसकी पहली 500 करोड़ी फिल्म भी मिल गई।

वर्ल्डवाइइड बॉक्स ऑफिस पर भी पठान का धमाल

शाहरुख खान की पठान ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भी गदर मचा कर रखा है। फिल्म ने अभी तक यूएई, उत्तरी अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में शानदार फरफॉर्म किया है। फिल्म ने दुनियाभर में कुल 953 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। फिल्म अब हिंदी सिनेमा के इतिहास में दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। वहीं,यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की भी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो पठान करीब 3 हफ्ते बाद किसी और फिल्म के साथ सिनेमाघरों में दिखाई देगी। कहा जा रहा है कि पठान को 1000 प्लस स्क्रीन की जरूरत है और इसे बॉक्स ऑफिस पर स्ट्रगल करने की भी जरूरत नहीं है। कहा जा रहा है कि पठान अभी और चलेगी और अच्छा बिजनेस करेगी।

कार्तिक आर्यन की शहजादा से टक्कर

बता दें कि इस शुक्रवार 17 फरवरी को कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा रिलीज हो रही है, जिसका इंतजार फैन्स लंबे समय से कर रहे है। लो बजट वाली इस फिल्म की टक्कर बिग बजट फिल्म पठान से होगी। हालांकि, हाल में दिए एक इंटरव्यू में कार्तिक ने कहा कि उनकी शहजादा को बॉक्स ऑफिस पर पठान से फायदा मिलेगा और ज्यादा से ज्यादा दर्शक फिल्म देखने सिनेमाघरों में आएंगे। बता दें कि फिल्म में कृति सेनन, परेश रावल, मनीषा कोइराला और रोनित रॉय लीड रोल में है। फिल्म के डायरेक्टर रोहित धवन हैं।

 

ये भी पढ़ें..

DISASTER होते-होते बची थी सलमान-माधुरी की ये फिल्म, 1 शख्स की सलाह ने बचाया था मेकर्स को बर्बादी से

Agneepath @ 33 : इसलिए ठूसी गई थी अमिताभ बच्चन के मुंह में रुई, एक्ट्रेस संग बेड सीन से किया था मना

बॉलीवुड का FLOP डायरेक्टर, 30 साल के करियर में बनाई 11 फिल्में, 2 को छोड़ सभी BOX OFFICE पर ढेर

कईयों का करियर संवारने वाला YashRaj अपने ही घर के चिराग को नहीं बचा पाया FLOP होने से, जानें क्यों

PREV

Recommended Stories

'धुरंधर' ने रणवीर सिंह की इन 7 फिल्मों को चटाई धूल, एक हफ्ते के अंदर बना दिया यह रिकॉर्ड
Sholay The Final Cut: धर्मेंद्र की फिल्म ने री-रिलीज में बनाया रिकॉर्ड, पहले दिन की इतनी कमाई!