Bade Miyan Chote Miyan Review: दमदार एक्शन के साथ पैसा वसूल साबित हुई फिल्म, अक्षय-टाइगर की जोड़ी ने जीता दिल

फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। इस फिल्म के जरिए अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने लोगों को दिल जीत लिया है। ऐसे में आइए जानते हैं फिल्म का रिव्यू..

एंटरटेनमेंट डेस्क. अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' ईद के मौके पर रिलीज हो गई है। यह फिल्म इस साल की सबसे बड़ी एक्शन एंटरटेनर है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसे देखने के बाद से फैंस इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। वहीं अब फिल्म देखने के बाद लोग इसके हाई क्लास एक्शन और बेहतरीन कहानी की जमकर तारीफ कर रहे हैं और इस फिल्म को सुपरहिट कह रहे हैं।

क्या है 'बड़े मियां छोटे मियां' की कहानी

Latest Videos

फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' की कहानी फ्रेडी (अक्षय कुमार) और रॉकी (टाइगर श्रॉफ) की है, जो मिलिट्री के टॉप ऑफिसर्स हैं। वो दोनों दुनिया को बचाने की कोशिश में समय के खिलाफ दौड़ रहे हैं। वहीं इसमें कबीर यानी पृथ्वीराज सुकुमारन विलेन का रोल प्ले कर रहे हैं। कबीर एक साइंटिस्ट होता है, जो कुछ ऐसा करना चाहता था, जिसके लिए सरकार ने उसे मना कर दिया था। ऐसे में वो छुप कर एक ऐसा वेपन बनाता है, जिसकी वजह से पूरा का पूरा भारत तबह हो सकता है। ऐसे में फ्रेडी और रॉकी की एंट्री होती है और वो मिशन में लग जाते हैं। अब देखना खास होगा कि क्या फ्रेडी और रॉकी इसे रोक पाते हैं या खुद भी इसमें फंस जाते हैं। अब आगे की कहानी देखने के लिए आपको थिएटर में जाकर इस फिल्म को पूरा देखना होगा।

ऐसी है स्टार कास्ट की एक्टिंग

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ, जो दोनों ही अपने एक्शन के लिए जाने जाते हैं, ने इस फिल्म में अपनी यूनिक परफॉर्मेंस से सबका दिल जीत लिया है। दोनों ने बहुत मेहनत के साथ इस फिल्म में काम किया है और अब उनकी मेहनत बड़े परदे पर रंग ला रही है। एक्शन सीक्वेंस में तो दोनों ने कमाल किया ही है, लेकिन दोनों के बीच की केमिस्ट्री भी ऑडियंस को खूब पसंद आ रही है। टाइगर श्रॉफ को सभी एक्शन के लिए माहिर मानते हैं, लेकिन इस फिल्म में उन्होंने कुछ ऐसा कर दिखाया है, जिसको लेकर उनकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। अली अब्बास जफर, जो एक्शन फिल्म बनाने में माहिर हैं, ने इस फिल्म के माध्यम से एक्शन के लेवल को और बड़ा दिया है। फिल्म में अक्षय और टाइगर जो स्टंट करते हैं, उसे बहुत अच्छी तरह से कोरियोग्राफ किया गया है। वहीं पृथ्वीराज सुकुमारन, जो मास्क मैन के रूप में नजर आ रहे हैं। उन्होंने फिल्म में अपनी जबरदस्त एक्टिंग से दर्शकों को मोह लिया है। इसके अलावा मानुषी छिल्लर और अलाया एफ ने भी अपने किरदारों को बहुत ही ईमानदारी से निभाया है। रोनित बोस रॉय और सोनाक्षी सिन्हा भी अपने रोल के साथ छाप छोड़ते हैं।

म्यूजिक ने डाला फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' में जान

वहीं फिल्म के म्यूजिक की बात करें, तो 'मस्त मलंग' और 'वल्लाह हबीबी' जैसे गाने पहले ही लोगों के दिलों को छू रहे हैं। इस फिल्म की अच्छी कहानी और प्रभावशाली स्क्रीनप्ले इसे और भी जबरदस्त बनाता है। अली अब्बास ज़फर द्वारा निर्देशित और पूजा एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित इस फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के साथ-साथ पृथ्वीराज सुकुमारन, रोनित बोस रॉय, सोनाक्षी सिन्हा, मानुषी छिल्लर और अलाया एफ लीड रोल में हैं।

बता दें जैसे फिल्म में एक्शन सीन दिखाए गए हैं, वैसे सीन हिंदी सिनेमा में पहले नहीं दिखाए गए हैं। वहीं अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की एक साथ स्क्रीन पर मौजूदगी मैजिक क्रिएट करती है। कुल मिलाकर यह फिल्म साल 2024 की दमदार फिल्मों में से एक है। ऐसे में हम इसे 4 स्टार देते हैं।

और पढ़ें...

Love Sex Aur Dhokha 2 में एक और ट्विस्ट, तीसरी लीड एक्ट्रेस होगा ये मेल एक्टर

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Google CEO सुंदर पिचाई ने Donald Trump को किया फोन, बीच में शामिल हो गए Elon Musk और फिर...
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो