पचड़े में अजय देवगन की Maidaan, कोर्ट ने लगाई रिलीज पर रोक, कहानी चुराने का आरोप

Published : Apr 11, 2024, 08:56 AM ISTUpdated : Apr 11, 2024, 09:20 AM IST
ajay  devgn film maidaan release postponed

सार

Ajay Devgn Maidaan Release Postponed.अजय देवगन की फिल्म मैदान पर रिलीज के साथ ही खतरा मंडरा रहा है। कहा जा रहा है कि मैसूर कोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने के लिए कहा है। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि मेकर्स पर फिल्म की कहानी चुराने का आरोप है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म मैदान (Maidaan) वैसे तो 11 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है, लेकिन फिल्म लीगल पचड़े में फंस गई है। कहा जा रहा है कि कर्नाटक के राइटर अनिल कुमार ने मेकर्स पर कहानी चुराने का आरोप लगाया है। मैसूर की प्रमुख जिला और सेशन कोर्ट ने मामला सुलझने तक फिल्म पर रोक लगाने का फैसला सुनाया है। फिल्म रिलीज तो हो गई और दर्शक सिनेमाघरों में इसे देखने भी पहुंच चुके हैं। मैदान सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी या स्क्रीनिंग पर रोक लगेगी फिलहाल, इस पर फिल्म के मेकर्स की तरफ से कोई स्टेटमेंट सामने नहीं आया है।

मैदान पर लगे आरोप का पूरा मामला

न्यूज 18 की रिपोर्ट के हिसाब से मैसूर के लेखक अनिल कुमार ने फिल्म मेकर्स पर एक्स इंडियन फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की लाइफ पर बेस्ड उनकी कहानी चुराने का आरोप लगाया है। लिंक्डइन पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा- 2010 में मैंने कहानी लिखना शुरू की थी और 2018 में मैंने इसके बारे में एक पोस्टर पोस्ट भी शेयर की थी। मैं अपने लिंक्डइन पोस्ट के जरिए ऐड डायरेक्टर सुखदास सूर्यवंशी के साथ कॉन्टेक्ट में आया। उन्होंने मुझे मुंबई बुलाया और स्क्रिप्ट भी लाने को कहा। मेरे पास पूरी चैट हिस्ट्री मौजूद है। उन्होंने मुझसे कहा कि वह मेरी मुलाकात आमिर खान से कराएंगे, लेकिन कुछ कारणों से मैं उनसे नहीं मिल सका। मैंने उन्हें कहानी दी और इसे स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन के साथ रजिस्ट्र्रर्ड किया।

अनिल कुमार ने मैदान के मेकर्स पर लगाए आरोप

अनिल कुमार ने मैदान के मेकर्स पर आरोप लगाते हुए आगे लिखा कि हाल ही में जब मैंने सुना कि मैदान नाम की एक फिल्म रिलीज हो रही है तो मैं हैरान था क्योंकि मेरी भी कहानी यही है। जब मैंने फिल्म का टीजर देखा तो मुझे पता चला कि यह मेरी कहानी थी। उन्होंने मेन कहानी में कुछ तोड़-मरोड़ कर फिल्म बनाई है। उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने कहानी का नाम पादकंदुका रखा है।

- बता दें कि अजय देवगन की फिल्म मैदान के डायरेक्टर अमित शर्मा और प्रोड्यूसर बोनी कपूर हैं। फिल्म में अजय के साथ प्रियमणि और गजराज राव हैं। फिल्म का बजय करीब 60 करोड़ है।

ये भी पढ़ें...

कौन है MMS कांड वाली भोजपुरी हसीना जो बिग बॉस OTT 3 के लिए हुई कन्फर्म

जहां से धक्के मार निकाला उसी जगह अक्षय कुमार ने खड़ा किया बंगला, PICS

10 साल 37 फिल्में और मुट्ठीभर HIT, अक्षय कुमार की BO पर हालत खस्ता

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Kis Kisko Pyaar Karoon 2: कपिल शर्मा की मूवी का फूला दम, पहले सोमवार की महज इतनी कमाई
करोड़ों के मालिक हैं कपिल शर्मा, जानें कितने पढ़ें-लिखे हैं कॉमेडियन और कितनी है फीस?