सलमान खान की राह पर निकल पड़े अक्षय कुमार, इस एक्शन फिल्म को ईद 2024 पर रिलीज करने का लिया फैसला

Published : May 05, 2023, 01:49 PM ISTUpdated : May 05, 2023, 01:50 PM IST
Akshay Kumar

सार

अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' की रिलीज डेट का जल्द ऐलान होने वाला है। कहा जा रहा है कि अक्षय की ये फिल्म ईद 2024 पर रिलीज होगी। अब देखना खास होगा कि अक्षय के डूबते करियर को ईद रिलीज बचा पाएगी या नहीं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की एक्शन कॉमेडी फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थी और अब कहा जा रहा है कि इस फिल्म के मेकर्स जल्द ही फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान करने वाले हैं।

मेकर्स ने इस एक्शन फिल्म को हिट करने के लिए ली खास डेट

खास बात ये है कि फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' के मेकर्स इसे ईद 2024 के मौके पर रिलीज करने वाले हैं और उन्होंने इसके स्लॉट को भी बुक कर लिया है। यानी ये फिल्म 10 या 11 अप्रैल को रिलीज होगी। कहा जा रहा है कि फिल्म के मेकर्स इसे साल की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म बनाना चाहते हैं। इस वजह से वो इस फिल्म को हिट करने के लिए सारी संभव कोशिश कर रहे हैं।

क्या अक्षय कुमार का करियर बचा पाएगी ये फिल्म

आपको बता दें फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' को अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया है। 'सुल्तान' और 'भारत' के बाद यह ईद पर उनकी तीसरी रिलीज होगी। अब ये देखना होगा कि क्या ईद रिलीज अक्षय कुमार के डूबते करियर को बचा पाएगी।

5 भाषाओं में किया जाएगा 'बड़े मियां छोटे मियां' को रिलीज

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' का बजट 300 करोड़ रखा गया है। इस फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के साथ-साथ सोनाक्षी सिन्हा और मानुषी छिल्लर भी लीड रोल नजर आएंगी। यह पहली बार होगा, जब अक्षय के साथ टाइगर स्क्रीन शेयर करते दिखाई देंगे। यह फिल्म 5 भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज की जाएगी।

आपको बता दें 'बड़े मियां छोटे मियां' के अलावा अक्षय कुमार ‘ओएमजी 2’ में भी नजर आएंगे।

और पढ़ें…

क्या यो यो हनी सिंह के साथ रिलेशनशिप में हैं नुसरत भरूचा? एक्ट्रेस ने खुद बताई पूरी सच्चाई

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

धुरंधर से पहले देखें ये 5 सबसे वायलेंट फिल्में, चौथे वाली देख खड़े होंगे रोंगटे
कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें