The Kerala Story: इधर विरोध के बीच कैंसिल हुए फिल्म के शोज, उधर ऑनलाइन लीक हुई मूवी

The Kerala Story Shows Cancel. द केरला स्टोरी शुक्रवार को रिलीज हुई। हालांकि, सामने आ रही ताजा जानकारी की मानें तो साउथ के कुछ स्टेट में फिल्म के शोज को कैंसिल कर दिया गया है। वहीं, खबर यह भी है कि फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. डायरेक्टर सुदीप्तो सेन ( Sudipto Sen) की फिल्म द केरला स्टोरी (The Kerala Story) शुक्रवार को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई। हालांकि, सामने आ रही ताजा जानकारी की मानें तो भारी विरोध के बीच साउथ के कुछ स्टेट्स में फिल्म के शोज को कैंसिल कर दिया गया है। इतना ही नहीं जिन लोगों ने ऑनलाइन टिकिट बुक कराई थी उनके पैसे भी लौटाए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपोलिस ने फिल्म की रिलीज से पहले आधी रात को 32,000 से अधिक टिकट बेचे थे। दूसरी तरफ एक और चौंकाने वाली खबर आ रही है कि फिल्म रिलीज के साथ ऑनलाइन लीक हो गई है।

यहां कौंसिल हुए The Kerala Story के शोज

Latest Videos

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में पीवीआर सिनेमा में विवादित फिल्म द केरला स्टोरी की स्क्रीनिंग कैंसिल कर दी गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक बुक माय शो पर बुकिंग के बाद लोगों को पीवीआर अधिकारियों का फोन आया और उन्हें कैंसिलेशन की सूचना दी गई। इतना ही नहीं कुछ ही घंटों में लोगों के संबंधित बैंक अकाउंट में पैसा भी वापस कर दिए गए। बता दें कि पीवीआर सिनेमा ने कोच्चि में ओबेरॉन और लुलु मॉल में फिल्म स्क्रीनिंग की प्लानिंग की थी, लेकिन दोनों जगहों पर स्क्रीनिंग कैंसिल कर दी गई है। वहीं, खबर हैं कि कई अन्य सिनेमाघरों में भी कथित तौर पर विरोध के बीच शो कैंसिल कर दिए गए हैं।

ऑनलाइन लीक हुई The Kerala Story

सुदीप्तो सेन की विवादास्पद फिल्म अब ऑनलाइन लीक हो गई है। द केरला स्टोरी, जिसे कई समीक्षकों, आलोचकों और विचारकों द्वारा एक राजनीतिक फिल्म का नाम दिया गया है, को अब ऑनलाइन आसानी से देखा जा सकता है। फिल्म पायरेसी का शिकार हुई और इसे तमिलरॉकर्स और टेलीग्राम जैसी पायरेसी साइट्स पर एचडी प्रिंट से डाउनलोड कर देखा जा सकता है।

पहले दिन इतना कलेक्शन कर सकती है फिल्म

फिल्म The Kerala Story की एडवांस बुकिंग के आंकड़ों को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि यह पहले दिन करीब 5 करोड़ रुपए की नेट कमाई कर सकती है। बता दें कि पठान, तू झूठी मैं मक्कार, किसी का भाई की जान और भोला के बाद यह साल की पांचवीं सबसे बड़ी एडवांस बुकिंग करने वाली फिल्म बताई जा रही है।

 

ये भी पढ़ें...

ऐसी हो गई बिन ब्याही मां बन रही इलियाना डिक्रूज की हालत, बताई परेशानी

कौन है यह हीरोइन जो एमएस धोनी के साथ अफेयर को लेकर रही सुर्खियों में

The Kerala Story: अदा शर्मा को मिली इतनी FEES, जानें बाकी 7 स्टार्स की रकम के बारे में

कौन है The Kerala Story की 'फातिमा बा', जिसकी मूवी पर मचा हर तरफ गदर

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
LIVE🔴: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस