
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा का इन दिनों नाम यो यो हनी सिंह के साथ जोड़ा जा रहा है। दरअसल दोनों को हाल ही में एक इवेंट में हाथों में हाथ डाले स्पॉट किया गया था। दोनों को यूं साथ देखते ही सोशल मीडिया पर उनकी डेटिंग की खबरें फैलने लगी थीं। हालांकि, अब नुसरत ने इस पर रिएक्ट किया है।
नुसरत ने बताया डेटिंग खबरों को अफवाह
नुसरत ने अपने रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में बात करते हुए कहा, 'ये मेरी लाइफ का पहला डेटिंग रूमर है। मैं जहां भी गई हूं, कोई अफवाह नहीं उड़ी है, क्योंकि मैं कभी किसी के साथ रिलेशनशिप में नहीं रही। अब मैं कम से कम लोगों को बता सकती हूं कि मेरे बारे में भी डेटिंग की अफवाह उड़ी थी।'
नुसरत को इन अफवाहों से नहीं पड़ता है असर
नुसरत ने आगे कहा, 'मुझे इस तरह की खबरों से कोई समस्या नहीं है, क्योंकि यह वाकई में मेरे ऊपर कोई असर नहीं डालती हैं। मुझे लगता है कि लोगों के पास जीवन में कोई काम नहीं है और वो खुद से चीजें सोच लेते हैं। वो लोग जो कर रहे हैं उन्हें करते रहना चाहिए, इससे मुझे कोई परेशानी नहीं हैं।'
पिछले महीने (अप्रैल) हुआ है हनी सिंह का ब्रेक अप
सिंगर-रैपर हनी सिंह कुछ समय पहले मॉडल टीना थडानी को डेट कर रहे थे। हालांकि, दोनों का पिछले महीने (अप्रैल) ब्रेक अप हो गया था। अलग होने के बाद दोनों ने एक-दूसरे के साथ शेयर की गईं फोटोज को डिलीट कर दिया और एक-दूसरे को सोशल मीडिया से भी अनफॉलो कर दिया था। टीना से पहले हनी सिंह ने शालिनी तलवार से शादी की थी। हनी ने 20 साल की दोस्ती और प्यार के बाद शालिनी से 2011 में शादी की थी। फिर हनी ने साल 2021 में पत्नी शालिनी तलवार से तलाक का ऐलान किया था।
और पढ़ें…
फिल्में फ्लॉप होने के बाद आमिर खान ने लिया साउथ का सहारा, जानिए किस फिल्म का बनाने जा रहे सीक्वल