The Kerala Story Twitter Review: कोई बोला डिस्टर्ब करती है फिल्म तो किसी ने दी अदा शर्मा को एक्टिंग छोड़ने की सलाह

The Kerala Story Twitter Review. आखिरकार शुक्रवार को द केरला स्टोरी सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म की कहानी और विरोध को लेकर कहा जा रहा था कि यह फिल्म दूसरी द कश्मीर फाइल्स हो सकती है, लेकिन सोशल मीडिया पर आ रहे रिव्यू तो कुछ और ही कह रहे हैं।

Rakhee Jhawar | Published : May 5, 2023 3:32 AM IST / Updated: May 09 2023, 02:18 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. भारी विरोध के बाद शुक्रवार को फिल्म द केरल स्टोरी (The Kerala Story) देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई। डायरेक्टर सुदीप्तो सेन की फिल्म में अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सोनिया बलानी और सिद्धि इडनानी लीड रोल में हैं। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो केरल राज्य के कई थिएटर्स में विरोध को देखते हुए टाइट सिक्युरिटी के इंतजाम किए हैं। डीजीपी शैलेंद्र बाबू ने निर्देश दिया है कि सभी पुलिस आयुक्त और अधीक्षक उन थिएटरों की सुरक्षा करें जहां द केरला स्टोरी दिखाई जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि दुर्घटनाओं से बचने के लिए अतिरिक्त सावधानी बरतनी चाहिए। विवादास्पद पोस्टर्स को हटा दिया जाना चाहिए। वहीं, फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर लोग अपने रिव्यू दे रहे है। कुछ ने फिल्म को डिस्टर्बिंग बताया तो किसी ने फिल्म की लीड एक्ट्रेस अदा शर्मा को एक्टिंग छोड़कर किसी बिजनेसमैन से शादी करने की सलाह तक दे डाली।

 

 

The Kerala Story देखने जाने से पहले पढ़ें ट्विटर रिव्यू

शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म द केरला स्टोरी को लेकर जमकर विरोध किया जा रहा है। वहीं, सुबह का शो देखने वालों ने फिल्म का रिव्यू सोशल मीडिया पर किया है। यदि आप भी फिल्म देखने जाने का प्लान कर रहे हैं तो पहले रिव्यू जरूर पढ़े। एक ने लिखा-#TheKeralaStory परेशान करने वाली और नफरत फैलाने वाली है। देश में कटुता फैलाने के इरादे से यह खतरनाक रूप से हिंसक, उत्तेजक सीन्स से भरी है। मैं यह नहीं समझा पा रहा हूं कि सेंसर बोर्ड ने इसे ए सर्टिफिकेट के साथ पास कैसे कर दिया है। यह गैर जिम्मेदाराना है और सचमुच अपनी ड्यूटी से धोखा है। निर्देशक #सुदीप्तोसेन हिंदू लड़कियों के इस्लामी धर्मांतरण के नाम पर जहर फैला रहे हैं। कहानी का एक हिस्सा सच है लेकिन इसे कैसे प्रस्तुत यह पहले सीखना होगा। एक ने अन्य ने लिखा- क्योंकि #TheKeralaStory सरकार और सत्तारूढ़ पार्टी समर्थित है, सेंसर ने इसे आदेशानुसार पारित किया। केरल सरकार चाहे तो कार्रवाई कर सकती है। एक ने लिखा- द केरला कहानी डे, मैं उत्साहित भी हूं और डरा हुआ भी। हमने #GandhiVsGodse जैसी कुछ फिल्मों के बारे में सुना है जिनमें ट्रेलर फिल्म से बिल्कुल अलग था। आखिरकार, बॉलीवुड की "वामपंथी" विचारधारा को तो सभी जानते हैं। #TheKerelaStory #TheKeralaStoryReview.

 

 

 

अदा शर्मा को दी एक्टिंग छोड़ने की सलाह

एक शख्स ने ट्वीट कर लिखा- अभी #TheKeralaStoryReview देखी, @adah_sharma आपको अभिनय छोड़ देना चाहिए और किसी बिजनेसमैन से शादी कर लेनी चाहिए और दिवालिया होने से पहले घर बसा लेना चाहिए। आपको बता दें कि फिल्म का टीजर पिछले साल नवंबर में रिलीज हुआ था। इसमें हिजाब वाली एक महिला शामिल थी, जिसने कहा कि 32,000 महिलाओं का धर्मांतरण किया गया और सीरिया और अफगानिस्तान जैसे एरिया में तस्करी की गई। कई लोगों ने यह दावा करते हुए नाराजगी जताई कि फिल्म ने रिलीजियस हेटर्स को उकसाया है।

 

 

फिल्म The Kerala Story के बारे में

द केरला स्टोरी आतंकवादी संगठन आईएसआईएस में शामिल होने के लिए केरल की 32000 महिलाओं के दिल दहला देने वाले और परेशान करने वाली कहानी है। हालांकि, इसमें कितनी सच्चाई है यह तो फिल्म देखकर ही पता चलेगा। फिल्म देखने वालों में से कईयों ने इसे निष्पक्ष बताया और फिल्म निर्माताओं की सराहना की, जिन्होंने एक ऐसी कहानी कहने के लिए हिम्मत दिखाई। वहीं, दूसरी ओर कई संगठनों और राजनीतिक दलों ने फिल्म के बहिष्कार का आह्वान किया है।

 

 

ये भी पढ़ें...

कौन है यह हीरोइन जो एमएस धोनी के साथ अफेयर को लेकर रही सुर्खियों में

The Kerala Story: अदा शर्मा को मिली इतनी FEES, जानें बाकी 7 स्टार्स की रकम के बारे में

कौन है The Kerala Story की 'फातिमा बा', जिसकी मूवी पर मचा हर तरफ गदर

 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!