सलमान खान के खिलाफ बयान पर पलक तिवारी ने मानी अपनी गलती, 'नो नेकलाइन' नियम पर भी दिया रिएक्शन

पलक ने अपने बयान को लेकर एक बार फिर सफाई पेश की है। उन्होंने कहा कि गलतफहमी हमारे काम का हिस्सा है, मेरे और सलमान सर के बीच की खबरों से मैं अचंभित नहीं हूं, क्योंकि मुझे पता है कि वे एक बेहद समझदार पर्सन हैं । 

एंटरटेनमेंट डेस्क । किसी का भाई किसी की जान फिल्म की को- एक्ट्रेस पलक तिवारी अपने एक बयान से लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं । दरअसल श्वेता तिवारी की बेटी ने KKBKKJ के सेट पर सलमान खान के नियम का खुलासा किया था । पलक तिवारी ने बताया था कि सलमान खान का एक नियम था कि फीमेल एक्टर को सेट पर कैसे कपड़े पहनने चाहिए।

वहीं सलमान खा ने एक अन्य इंटरव्यू में पलक तिवारी के कॉमेन्ट पर रिएक्ट किया था । दबंग खान ने महिलाओं की बॉडी को वैल्यूवल बताते उसे ढकने की सलाह दी थी। बीते लंबे वक्त से महिलाओं के लिए ड्रेस कोड के बारे में इंटरनेट पर कॉमेंट बढ़ गई है। वहीं पलक ने एक नए इंटरव्यू में जोर देकर कहा कि उनका मतलब सलमान और सेट पर उनके तरीकों के बारे में कुछ भी गलत नहीं था ।

Latest Videos

सलमान खान को भूल से भी नहीं कह सकती गलत

ईटाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में, पलक ने अपने बयान को लेकर एक बार फिर सफाई पेश की है। उन्होंने कहा कि गलतफहमी हमारे काम का हिस्सा है, मेरे और सलमान सर के बीच की खबरों से मैं अचंभित नहीं हूं, क्योंकि मुझे पता है कि वे एक बेहद समझदार पर्सन हैं, वह मुझे जानते हैं। वह ये भी  जानते हैं कि मैं कभी भी उनके बारे में कुछ भी गलत नहीं कहूंगी । मैं इसे एक लर्निंग एक्सपीरिएंस के रूप में लेती हूं। यह सीखने का सबसे अच्छा तरीका है । मैंने एक गलती की, मैं सीखूंगी और यह कुछ ऐसा है जिसे मैं अपनी लाइफ में हमेशा ध्यान रखूंगी ।

सलमान खान की गोद में खेली हैं पलक तिवारी

पलक एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी हैं । सलमान खान भी उन्हें तब से जानते हैं जब वह छोटी बच्ची थीं। श्वेता 2010 में सलमान द्वारा होस्ट किए गए टेलीविजन रियलिटी शो बिग बॉस की विनर थीं । वहीं सलमान की किसी का भाई किसी की जान से अपने करियर की शुरुआत करने से पहले, पलक फिल्म के लिए फिल्म मेकर महेश मांजरेकर की सहायक रह चुकी हैं।

पलक तिवारी का वर्क फ्रंट

किसी का भाई किसी की जान ईद के मौके पर 21 अप्रैल को रिलीज हुई थी। पलक के पास संजय दत्त स्टारर फिल्म द वर्जिन ट्री भी है, जो इस साल रिलीज होने वाली है। हॉरर-कॉमेडी में सनी सिंह और मौनी रॉय भी हैं। पलक को हार्डी संधू के पंजाबी हिट गाने बिजली बिजली के म्यूजिक वीडियो में अपनी मौजूदगी के बाद पहचान मिली है।
 

ये भी पढ़ें-  

कटहल चोर को पकड़ने पुलिस ने झोंक दी पूरी ताकत, एकता कपूर, राजपाल यादव का कभी नहीं देखा होगा ये अंदाज़

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: भारतीय संस्कृति, अद्भुत मेहमान नवाजी के मुरीद हो गए विदेशी
महाकुंभ में अमृत स्नान: साधु-संतों के हैरतंगेज कारनामे, आप भी दबा लेंगे दांतों तले उंगलियां
महाकुंभ 2025 का माहौल: विदेशियों ने भी लगाया 'बम बम भोले' का जयकारा #shorts #mahakumbh2025
Mahakumbh 2025 LIVE | प्रयागराज में मकर संक्रांति पर पहले अमृत स्नान की भव्यता का जश्न | Part 2 |
महाकुंभ 2025: सनातन परंपरा की ताकत, नाचने-गाने लगे विदेशी