कौन से है वो 10 सीन्स जिनपर कट लगने के बाद The Kerala Story को मिला A सर्टिफेकिट

The Kerala Story 10 Scenes Deleted. फिल्म द केरला स्टोरी को लेकर हर तरफ बवाल मचा हुआ है। कई तो फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग कर रह है। वैसे, आपको बता दें कि फिल्म से 10 सीन्स हटाने के बाद सेंसर बोर्ड ने इसे ए सर्टिफिकट दे दिया है।

Rakhee Jhawar | Published : May 4, 2023 7:21 AM IST / Updated: May 09 2023, 02:18 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. डायरेक्टर सुदीप्तो सेन की फिल्म द केरला स्टोरी (The Kerala Story) इस वक्त सबसे ज्यादा लाइमलाइट बंटोर रही है। फिल्म को लेकर तब से विवाद मचा हुआ है जब इसका ट्रेलर रिलीज किया गया था। कहा जा रहा है कि फिल्म की कहानी में केरल की करीब 32 हजार लड़कियों के मुस्लिम और फिर आईएसआईएस आतंकी बनने की कहानी को दिखाया गया है। वैसे, आपको बता दें कि फिल्म को सेंसर बोर्ड की तरफ से ए सर्टिफिकेट दे दिया गया है, लेकिन यह सर्टिफिकेट मिलने से पहले फिल्म के 10 सीन्स पर कैंची चलानी पड़ी है। हालांकि, वो कौन से 10 सीन्स है जिनपर कट लगाएं गए कि इसकी पूरी जानकारी सामने नहीं है लेकिन कुछ सीन्स के बारे में पता चला है। आपको बता दें कि इस फिल्म को 30 करोड़ के बजट में तैयार किया गया है, जो 5 मई को रिलीज हो रही है।

 

 

The Kerala Story के इन सीन्स पर लगे कट

सामने आ रही रिपोर्टेस की मानें तो The Kerala Story से 10 सीन्स हटा दिए गए है। बताया जा रहा है कि इनमें से एक सीन केरल के पूर्व मुख्यमंत्री वीएस अच्युतानंदन के इंटरव्यू का था, जिसे फिल्म से डिलीट करवा दिया गया है। उन्हें यह कहते हए दिखाया गया था कि अगले दो दशकों में केरल मुस्लिम बहुल स्टेट बन जाएगा क्योंकि युवाओं को इस्लाम के लिए प्रभावित किया जा रहा है। वहीं, दूसरे सीन्स जिनपर कट लगाया गया है उसमें से एक हिंदू देवताओं के डायलॉग्स पर था। वहीं, फिल्म में कुछ आपत्तिजनक डायलॉग्स भी है, जिनपर कैंची चलाई गई है। एक डायलॉग था- भारतीय कम्युनिस्ट सबसे बड़े पाखंडी हैं। इसमें से भारतीय शब्द पर कैंची चली हैं।

 

 

The Kerala Story रिलीज से पहले तमिलनाडु में हाई अलर्ट

फिल्म द केरला स्टोरी को लेकर इतना ज्यादा विवाद हो रहा है कि इसकी रिलीज से पहले तमिलनाडु में हाई अलर्ट कर दी गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो कुछ संगठनों द्वारा फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने के लिए विरोध प्रदर्शन करने का आव्हान किया है। वहीं, कुछ मुस्लिम संगठनों ने फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। पुलिस का कहना है कि सरकार फिल्म पर रोक नहीं लगा रही है, इसी बात को ध्यान में रखते हुए कुछ एरिया में हाई अलर्ट रहने का आदेश दिया है।

 

 

धड़ाधड़ बुक हो रहे The Kerala Story के लिए टिकिट

The Kerala Story पर जितना विवाद बढ़ रहा है इस फिल्म की टिकिटें उतनी ही तेजी है एडवांस में बिक रही है। कई लोग फिल्म के सपोर्ट में आगे आए है और सोशल मीडिया के जरिए इस फिल्म देखने की अपील कर रहे हैं। साउथ एक्ट्रेस प्रणीता सुभाष ने लिखा- मैंने अभी-अभी #TheKeralaStory के लिए अपने टिकिट बुक किए हैं,  क्या तुमने किया? मैं इस फिल्म को सिनेमाघरों में देखने जा रही हूं। मैं आप सभी से अनुरोध करती हूं कि प्लीज इसे देखें और धर्म के लिए अपना काम करें। 5 मई थिएटर में, चलो अपने टिकिट पोस्ट करें, #बेटी बचाओ। एक शख्स ने लिखा- मैं अपने7-8 दोस्तों के साथ यह फिल्म देखने जा रहा हूं, टिकिट बुक। एक अन्य ने लिखा- हां, पूरे परिवार के साथ देखने जा रहे हैं #TheKerelaStory की परफॉर्मेंस बहुत पसंद आई @adah_sharma आपके फिल्म में शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है।

 

ये भी पढ़ें...

कौन है The Kerala Story की 'फातिमा बा', जिसकी मूवी पर मचा हर तरफ गदर

बिना शादी मां बन रही इलियाना डिक्रूज जानें क्या कर रही प्रेग्नेंसी में

MMS स्कैंडल से सगाई टूटने तक, जानें कौन है साउथ की यह विवादित हीरोइन

204 Cr के हार का क्या करेगी प्रियंका चोपड़ा, जानकर सोच में पड़ जाएंगे

Read more Articles on
Share this article
click me!