फराह खान ने सोशल मीडिया के जरिए साधा ट्रोलर्स पर निशाना, जमकर सुनाई खरी खोटी

Published : May 03, 2023, 08:29 PM IST
Farah Khan

सार

फराह खान ने सोशल मीडिया के जरिए सामंथा रुथ प्रभु का ऐड शेयर कर ट्रोलर्स को खूब फटकार लगाई है। उन्होंने इस पोस्ट के जरिए बताया है कि उन्हें कई बार उल्टे-सीधे कमेंट्स का शिकार होना पड़ता था।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड की पॉपुलर फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान ने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए ट्रोलर्स को खरी खोटी सुनाई है। फराह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सामंथा रुथ प्रभु का एक ऐड शेयर किया है, जिसमें सामंथा से कई महिलाएं कह रही हैं कि लड़कियों की शादी टाइम से हो जानी चाहिए। अब फराह ने इस ऐड को शेयर कर लोगों पर निशाना साधा है।

लोग फराह को मारते थे तरह-तरह के ताने

फराह ने लिखा, 'इस ऐड को देखने के बाद मैं ये याद किए बिना नहीं रह सकती कि मुझे कितनी बार ऐसे कमेंट्स का शिकार होना पड़ा है, जिसने मुझे एक कोरियोग्राफर और डायरेक्टर के रूप में ही नहीं बल्कि एक महिला के रूप में भी नीचा दिखाने का काम किया है। लोग कहते थे कि आप एक कोरियोग्राफर की तरह कपड़े नहीं पहनते हैं। आप इस फील्ड में आने के लिए बहुत यंग हैं।' 

 

फराह ने की सामंथा के ऐड की तारीफ

फराह ने आगे लिखा, 'महिलाएं एक्शन फिल्में नहीं बना सकती हैं। आपकी शादी करने की एज भी निकल गई है। आपकी बच्चा पैदा करने के भी एज निकल गई है। और आज मैं यहां हूं और मैंने इसे पूरा कर लिया। समाज मेरे बारे में जो कह रहा है, मैंने उसमें नहीं पड़ने का फैसला किया, बल्कि कड़ी मेहनत करके अपने बच्चों को पालने का फैसला किया। पेप्सीइंडिया की इस कहानी को पसंद करें।'

फराह ने की है 8 साल छोटे शिरीष से शादी

अब इस ऐड को देखने के बाद फराह खान की तारीफ कर रहे हैं। जहां एक यूजर ने लिखा, 'आप पर गर्व है।' वहीं दूसरे ने लिखा, 'बिल्कुल सही, आपको देखकर हम बहुत खुश हैं।' आपको बता दें फराह ने 9 दिसंबर, 2004 में अपने से आठ साल छोटे शिरीष से शादी की थी। कपल 2008 में विट्रो फर्टिलाइजेशन के जरिए 3 बच्चे के पेरेंट्स बने थे।

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar ने दंगल को पछाड़ा, अक्षय खन्ना की मूवी ने 12 वें दिन तोड़ा 3 मूवी का रिकॉर्ड
आखिर कौन है Border 2 के टीजर में सिर्फ 4 सेकंड के लिए दिखी ये हीरोइन?