सनी देओल के बेटे करण देओल ने कर ली सगाई, शादी को लेकर बड़ी अपडेट आई सामने

बताया जा रहा है कि कुछ महीने पहले करण देओल की सगाई की सेरेमनी हुई थी, जिसमें करन के पापा सनी देओल, दादा धर्मेंद्र, दादी प्रकाश कौर और पूरा देओल परिवार शामिल हुआ था। अपनी सगाई के बाद करण देओल काफी खुश हैं।

Gagan Gurjar | Published : May 3, 2023 1:08 PM IST / Updated: May 03 2023, 07:08 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. सनी देओल (Sunny Deol) के बड़े बेटे करण देओल (Karan Deol) ने सगाई कर ली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, अगले महीने वे शादी करने जा रहे हैं। एक रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से लिखा है कि करण की सगाई कुछ महीने पहले हो चुकी है। दावा किया जा रहा है कि दावा किया जा रहा है कि सगाई की रस्म धर्मेंद्र और उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर की शादी की सालगिरह वाले दिन हुई, जिसमें दोनों पक्षों के फैमिली मेंबर्स और चुनिंदा दोस्त ही शामिल हुए थे।

फिल्म इंडस्ट्री से नहीं हैं करण देओल की मंगेतर

रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से आगे लिखा है कि करण देओल अपनी सगाई सेरेमनी के दौरान काफी खुश थे। उन्होंने अपने दादा -दादी, पिता और मां समेत पूरी फैमिली का आशीर्वाद लिया। इसी रिपोर्ट में आगे यह भी लिखा है कि करण की मंगेतर फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक नहीं रखती हैं। यह भी कहा जा रहा है कि करण की शादी जून में होगी। हालांकि, अभी तक तारीख का एलान नहीं किया गया है। लेकिन कहा जा रहा है कि करण देओल की शादी एक बेहद इंटिमेट सेरेमनी होगी, जिसमें करीबी दोस्त और रिश्तेदारों को ही इनवाइट किया जाएगा।

कभी उड़ी थी करण की सगाई की अफवाह

पिछले साल ऐसी खबर आई थी कि करण देओल ने दिग्गज फिल्ममेकर विमल रॉय की परपोती दृशा रॉय से सगाई कर ली है। दावा यहां तक किया गया था कि वे और दिशा लंबे समय से डेट कर रहे थे। हालांकि, बाद में करण की टीम ने इस ख़बरों का खंडन कर दिया था। उन्होंने कहा था कि दृशा और करण बचपन के दोस्त हैं। लेकिन उनकी सगाई की ख़बरों में कोई सच्चाई नहीं है।

32 साल के करण कर चुके दो फिल्मों में काम

सनी देओल और पूजा देओल के दो बेटे हैं करण और राजवीर देओल। 32 साल के करण देओल का जन्म 27 नवम्बर 1990 को हुआ था। वे हमेशा से अपने दादा और पिता की तरह एक्टर बनना चाहते थे। 2013 में करण देओल ने धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल स्टारर 'यमला पगला दीवाना 2' में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था। बतौर एक्टर उनकी फिल्मों में एंट्री 2019 में फिल्म 'पल पल दिल के पास' से हुई थी, जिसे सनी देओल ने डायरेक्ट किया था। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चल नहीं सकी थी। 2021 में उन्हें फिल्म 'वेले' में देखा गया था, जो OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी।

और पढ़ें…

Exclusive: 'द केरल स्टोरी' में कैसे आया 32 हजार लड़कियों का आंकड़ा, डायरेक्टर ने की फिल्म के विवादों पर बात

32 हजार लड़कियों के मुस्लिम और फिर आतंकवादी बनने की दास्तान, क्या है 'द केरल स्टोरी' की असली कहानी

उस रात प्रियंका चोपड़ा के साथ क्या हुआ कि बालकनी में ठुक गई थीं सलाखें

शाहरुख़ खान ने फैन के साथ कर दी ऐसी हरकत कि भड़क गए लोग, VIRAL VIDEO देख बोले - पठान चल गई तो अकड़ आ गई

Read more Articles on
Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Kuwait Fire Accident Update: Jairam Gupta की कहानी आपको रुला देगी, पत्नी से किया वादा रह गया अधूरा
Nitish Kumar Health: नीतीश कुमार की तबीयत बिगड़ी, Patna के Medanta Hospital में भर्ती
Delhi High Court ने Arvind Kejriwal की पत्नी Sunita Kejriwal को भेजा नोटिस, वीडियो हटाने का आदेश
AAP LIVE: अरविंद केजरीवाल की सरकार में दिल्ली में सुधरी पानी की व्यवस्था
Atishi Marlena LIVE: दिल्ली में जलसंकट की स्थिति पर महत्वपूर्ण Press Conference