सार
'द केरल स्टोरी' के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन ने एशियानेट न्यूज़ से बातचीत में कहा कि सेंसर बोर्ड ने दो महीने की जांच पड़ताल के बाद उनकी फिल्म को सर्टिफिकेट दिया है। उन्होंने इस दौरान 32 हजार लड़कियों के आंकड़े पर भी अपनी बात रखी है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. डायरेक्टर सुदीप्तो सेन (Sudipto Sen) की फिल्म 'द केरल स्टोरी' (The Kerala Story) विवादों में घिरी हुई है। जब से फिल्म का टीजर सामने आया है, तभी से लगातार इसका विरोध किया जा रहा है। कई लोग इसे प्रोपेगेंडा फिल्म बता रहे हैं तो कई लोग दावा कर रहे हैं कि यह केरल की छवि को धूमिल कर रही है। यहां तक कि फिल्म पर प्रतिबंध लगाए जाने की मांग तक उठ रही है। अब एशियानेट न्यूज से बातचीत में फिल्म के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन ने इस पर लग रहे आरोपों को लेकर अपनी बात रखी है।
दो महीने की जांच के बाद ‘द केरल स्टोरी’ को मिला सर्टिफिकेट
सुदीप्तो ने एशियानेट न्यूज से कहा, "फिल्म में किए गए हर दावे से जुड़े डॉक्युमेंट्स की दो महीने पहले से बारीकी से जांच की जा रही है। उन्होंने (सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन) ने कुछ करेक्शंस कर दो महीने बाद इसे मंजूरी दी है। फिल्म में कोई कट नहीं थे। उन्होंने कुछ आग्रह किया था, जिसे हमने मान लिया। क्योंकि आखिर में हम अपने देश के लिए फिल्म बना रहे थे। जहां तक फिल्म की बात है तो सेंसर बोर्ड यह तय करने के लिए हाईएस्ट अथॉरिटी है कि देश के लिए क्या सही रहेगा। हमारी फिल्म को सेंसर बोर्ड का सर्टिफिकेट मिला है।"
‘द केरल स्टोरी’ में पूर्व मुख्यमंत्री के बयान पर क्या बोले सुदीप्तो
फिल्म के सबसे विवादित सीन्स में से एक सीन वह है, जिसमें केरल के पूर्व मुख्यमंत्री वीएस अच्युतानंद 2010 में कह रहे हैं कि प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ़ इंडिया जैसे कट्टरपंथी संगठनों का लक्ष्य अगले 20 साल में केरल को मुस्लिम बहुल राज्य बनाने का है। सीन में एक न्यूज एंकर को यह कहते सुना जा सकता है कि पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा है कि केरल अगले 20 सालों में इस्लामिक स्टेट बन जाएगा।
इस विवाद पर सुदीप्तो सेन कहते हैं,"सोशल मीडिया पर गलत धारणा है। हटाया कुछ भी नहीं गया है। फिल्म में जो बदलाव किए गए हैं, वे कुछ इस तरह से हुए हैं कि इसकी कहानी में बदलाव ना आए। जहां तक पूर्व मुख्यमंत्री वीएस आच्युतानंद के इंटरव्यू का सवाल है तो इसके फुटेज केरल के एक टीवी चैनल पर उपलब्ध हैं। हमने उनसे इजाजत ली और इसे इस्तेमाल किया। जबकि यह इंटरव्यू सोशल मीडिया पर भी है। हमने वह इंटरव्यू फिल्म में इसलिए डाला, क्योंकि वह चौंकाने वाला बयान था कि 20 सालों में केरल इस्लामिक स्टेट बन जाएगा। मुझे नहीं लगता कि कोई और बयान इससे ज्यादा खतरनाक हो सकता है। हकीकत में हमारी फिल्म वीएस अच्युतानंद के बयान से टेक -ऑफ है। हमने उनके बयान से लेकर 15 साल की यात्रा की है, यह दिखाने के लिए कई जमीन पर क्या सीन है।"
‘द केरल स्टोरी’ में 32 हजार लड़कियों के गायब होने का दावा
जब सुदीप्तों से उनके 32 हजार लड़कियों के गायब होने के दावे को लेकर हो रही आलोचना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "यह दो चीजें हैं। एक है शाब्दिक आलोचना। आप किसी चीज को तभी क्रिटिसाइज कर सकते हैं, जब आपने उसे देखा हो। इसलिए अगर आप बिना फिल्म देखे इसे क्रिटिसाइज कर रहे हैं तो यह इतना बड़ा पाखंड है, जिसके बारे में आपका दिमाग सोच भी नहीं सकता । जहां तक यह सवाल है कि हमें 32 हजार का आंकड़ा कहां से मिला तो इसके लिए हमारे अपने सोर्स हैं। वे हमारी फिल्म और डॉक्युमेंट्स में हैं।"
सुदीप्तों सेन का दावा राज्य सरकार को RTI दी थी
बकौल सुदीप्तो, "हम सही हों या गलत, हमने केरल सरकार को RTI लगाई। हमें जवाब मिला। हमें एक वेबसाइट का एड्रेस दिया गया और कहा गया कि हम वहां से जानकारी निकाल सकते हैं। क्या आप यह मानते हैं कि वेब साइट का पता गलत है? वेबसाइट का वजूद नहीं है? उसी RTI में हमने पूछा था कि कितनी लड़कियों का धर्म परिवर्तन हुआ? कितनी गायब हुईं? कितने केस रजिस्टर्ड किए गए? कितनी लड़कियों को बचाया गया? हमें कहा गया था कि 15 दिन में केरल पुलिस डाटा उपलब्ध कराएगी। 5-6 महीने बाद भी हमें जवाब नहीं मिल सका है।"
‘द केरल स्टोरी’ पर 7 साल तक किया गया काम
सुदीप्तो कहते हैं, "हमने फिल्म पर 7 साल तक काम किया। राज्य सरकार ने हमें जानकारी नहीं दी। इसलिए अगर मैंने अपने सोर्सेज का हवाला देकर दावा किया है और राज्य सरकार की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया है तो मेरे पास अपने नंबर के सही होने का कारण है।" सुदीप्तो ने यह भी कहा कि नंबर का कोई अहम पहलू नहीं है। वे कहते हैं, "हमारे लिए, अगर एक लड़की का भी उत्पीड़न इन आतंकवादियों के हाथों हुआ है, उसका रेप हुआ है, जोर जबर्दस्ती से उसका धर्म परिवर्तन कराया गया है तो मुझे लगता है कि हमारे सिर शर्म से झुक जाने चाहिए।"
और पढ़ें…
32 हजार लड़कियों के मुस्लिम और फिर आतंकवादी बनने की दास्तान, क्या है 'द केरल स्टोरी' की असली कहानी
उस रात प्रियंका चोपड़ा के साथ क्या हुआ कि बालकनी में ठुक गई थीं सलाखें
शाहरुख़ खान ने फैन के साथ कर दी ऐसी हरकत कि भड़क गए लोग, VIRAL VIDEO देख बोले - पठान चल गई तो अकड़ आ गई
कौन है ये एक्ट्रेस, जो मना रही तलाक का जश्न, फोटोशूट हुआ वायरल