इस फैसले की वजह से प्रियंका चोपड़ा चली गई थीं डिप्रेशन में, हाथ से भी निकली थीं 3 फिल्में

प्रियंका चोपड़ा ने बताया कि उनकी नाक की सर्जरी बिगड़ने के बाद उन्हें लगा था कि उनका करियर खत्म होने वाला है। प्रियंका ने कहा कि इस वजह से उन्हें उस समय काफी कुछ झेलना पड़ा था।

एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपने 'डार्क फेज' के बारे में खुलासा करते हुए बताया कि जब उनकी नाक की सर्जरी बिगड़ गई थी, तब वो गहरे डिप्रेशन में चली गई थीं। साथ ही प्रियंका ने बताया कि नाक की सर्जरी बिगड़ने की वजह से उन्हें कई फिल्मों से निकाल भी दिया गया था।

प्रियंका के पापा ने किया था उन्हें सपोर्ट

Latest Videos

प्रियंका कहती हैं, 'सर्जरी के बाद मेरा चेहरा एकदम अलग सा दिखने लगा था और इस वजह से मैं खुद डिप्रेशन में चली गई थी। मेरा करियर शुरू होने से पहले खत्म होने वाला था। तीन फिल्मों से निकाले जाने के बाद मैं डर गई थी। लेकिन, मेरे पापा ने मुझसे कहा था कि मैं तुम्हारे साथ कमरे में ही रहूंगा।'

अनिल शर्मा ने दिया था प्रियंका को मौका

प्रियंका ने बॉलीवुड निर्देशक अनिल शर्मा की तारीफ करते हुए कहा, 'मैं फिल्म का लीड रोल निभाने वाली थी, लेकिन अचानक से मुझे साइड रोल में शिफ्ट कर दिया गया। वो फिल्ममेकर (अनिल शर्मा) बहुत दयालु थे। जब सब कुछ मेरे खिलाफ था, तब उन्होंने कहा था कि एक छोटा सा हिस्सा होगा, लेकिन तुम्हें अपना सब कुछ देने की कोशिश करनी होगी। मैंने ठीक वैसा ही किया।' आपको बता दें अनिल ने प्रियंका की पहली हिंदी फिल्म 'द हीरो: लव स्टोरी ऑफ ए स्पाई' का डायरेक्शन किया था।

प्रियंका ने अपनी बुक में भी इस किस्से को किया है शेयर

यह पहली बार नहीं है जब प्रियंका ने इस सर्जरी के बारे में बात की है। उन्होंने 2021 में आई अपनी बुक अनफिनिश्ड में भी इस किस्से को शेयर किया है। आपको बता दें प्रियंका को हाल ही में मेट गाला 2023 में सिंगर-पति निक जोनास के साथ देखा गया था। इस दौरान वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस