फिल्में फ्लॉप होने के बाद आमिर खान ने लिया साउथ का सहारा, जानिए किस फिल्म का बनाने जा रहे सीक्वल

Published : May 05, 2023, 10:24 AM ISTUpdated : May 05, 2023, 10:27 AM IST
Aamir khan

सार

आमिर खान 2008 में आई फिल्म 'गजनी' का सीक्वल बनाने की तैयारी में लगे हुए हैं। कहा जा कहा है कि वो इस फिल्म में तेलुगु प्रोड्यूसर अल्लू अरविंद के साथ काम करना चाहते हैं और इस वजह से लगातार उनके घर (हैदराबाद) के चक्कर काट रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने 'लाल सिंह चड्ढा' के फ्लॉप होने के बाद कुछ समय का ब्रेक लिया था। हालांकि अब वो जल्द ही वापसी करने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आमिर साल 2008 में आई एक्शन थ्रिलर फिल्म 'गजनी' का सीक्वल बनाना चाहते हैं।

अल्लू अर्जुन के पिता के साथ काम करना चाहते हैं आमिर खान

खास बात ये है कि इस फिल्म में वो तेलुगु एक्टर अल्लू अर्जुन के पिता प्रोड्यूसर अल्लू अरविंद के साथ काम करना चाहते हैं। बीते दिनों आमिर खान उनसे मुलाकात करने हैदराबाद भी गए थे। 'गजनी 2' में संजय सिंघानिया की कहानी आगे बढ़ाई जा सकती है। फिलहाल इस बारे में किसी भी तरह की ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आ रही है।

जूनियर एनटीआर के साथ भी नजर आ सकते हैं आमिर

रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है कि आमिर, अल्लू अरविंद के साथ मिलकर सिर्फ 'गजनी 2' ही नहीं, बल्कि और भी चार-पांच प्रोजेक्ट्स पर काम करना चाहते हैं। तीन महीने में एक्टर और निर्माता ने दूसरी बार मुलाकात की है। आमिर को फिल्म इंडस्ट्री से कई प्रोजेक्ट्स ऑफर किए गए हैं। इसके साथ ही उन्हें प्रशांत नील की पैन-इंडिया फिल्म भी ऑफर की गई है, जिसमें जूनियर एनटीआर हैं। लेकिन इसमें अभी तक कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है।

'गजनी' ने की थी 115 करोड़ की कमाई

आमिर खान की फिल्म 'गजनी' को ऑडियंस ने खूब प्यार दिया था। 'गजनी' तमिल फिल्म का रीमेक थी, जोकि क्रिस्टोफर नोलन की 2000 में आई फिल्म 'मेमेंटो' पर आधारित थी। 50 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 115 करोड़ के आसपास कमाई की थी। आपको बता दें इस फिल्म से एक्ट्रेस असिन खान ने बॉलीवुड डेब्यू किया था।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

धुरंधर से पहले देखें ये 5 सबसे वायलेंट फिल्में, चौथे वाली देख खड़े होंगे रोंगटे
कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें