
सुभाष कपूर की कोर्टरूम ड्रामा फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' में अक्षय कुमार और अरशद वारसी एक साथ नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। ऐसे में इस फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ है। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर इसकी शुरुआत एडवांस बुकिंग कलेक्शन के लिहाज से अच्छी नहीं रही है।
'जॉली एलएलबी 3' की एडवांस बुकिंग 15 सितंबर को शुरू हुई थी, यानी फिल्म के रिलीज होने से चार दिन पहले। हालांकि, सैकनिल्क के अनुसार, उसके बाद के दो दिनों में, फिल्म केवल 32,000 टिकट ही बेच पाई है, जिससे पहले दिन की प्री-सेल में 99 लाख की कमाई हुई है। एक मजबूत स्टार कास्ट वाली इस सीक्वल के लिए यह आंकड़ा काफी कम है। फिल्म की रिलीज में अब दो दिन से भी कम समय बचा है और इसकी एडवांस बुकिंग अभी तक 1 करोड़ से ज्यादा नहीं हुई है। वहीं निर्माताओं को उम्मीद है कि जैसे-जैसे रिलीज की तारीख नजदीक आएगी, एडवांस बुकिंग में तेजी आएगी।
ये भी पढ़ें..
Mirai Collection Day 5: बजट निकालने के करीब तेजा सज्जा की मूवी, कर रही ताबड़तोड़ कमाई
कौन हैं वो 6 सेलेब्स, जिन पर आ चुका है हुमा कुरैशी का दिल; देखें अफेयर की पूरी लिस्ट
निर्माताओं के लिए एक राहत की बात यह है कि 'जॉली एलएलबी 3' एक कोर्टरूम ड्रामा-कम-कॉमेडी फिल्म है। यह एक ऐसी शैली है, जो बड़ी एडवांस बुकिंग और ओपनिंग पर ज्यादा निर्भर नहीं करती है। यह माउथ पब्लिसिटी के जरिए भी अच्छा प्रदर्शन कर सकती है। आपको बता दें साल 2017 में रिलीज होने पर 'जॉली एलएलबी 2' की भी सिंगल-डिजिट एडवांस बुकिंग ही हुई थी। फिर भी, फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 13 करोड़ की कमाई की थी। माउथ पब्लिसिटी के दम पर, अक्षय कुमार अभिनीत इस फिल्म ने भारत में 117 करोड़ और दुनिया भर में 198 करोड़ की कमाई की थी। इस फिल्म में अक्षय कुमार और अरशद वारसी के अलावा सौरभ शुक्ला, हुमा कुरैशी, अमृता राव, गजराज राव और सीमा बिस्वास अहम रोल में नजर आएंगे।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।