
प्रियंका चोपड़ा अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में रहती हैं। वहीं अब प्रहलाद कक्कड़ ने उन्हें लेकर कई खुलासे किए हैं। उन्होंने कहा कि पहले प्रियंका का एक सीरियस अफेयर था और उन्होंने इसे प्राइवेट रखने का फैसला क्यों लिया। हालांकि, प्रहलाद ने इस दौरान किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनका नाम शारुख खान से जुड़ चुका है।
प्रहलाद कक्कड़ ने कहा, 'प्रियंका एक डॉल हैं, उनके साथ काम करना बहुत अच्छा अनुभव रहा। वो बहुत महत्वाकांक्षी, फोक्स्ड और समझदार हैं। इसलिए उन्होंने अपने अफेयर के मामले में कभी कोई कमेंट नहीं किया। उस समय हर कोई कमेंट कर रहा था, लेकिन उन्होंने कभी कुछ नहीं कहा। उन्होंने अपनी गरिमा बनाए रखी और अगर यह एक तुच्छ रिश्ता होता, तो वो हंस देतीं। ऐसे में जाहिर है कि वो सीरियस थीं। इसलिए, यह उनके लिए बहुत प्राइवेट था। वह नहीं चाहती थीं कि इसके बारे में लिखा जाए या कोई बात की जाए।'
और पढ़ें..
2025 में देश की इन 10 फिल्मों ने किया वर्ल्डवाइड BO पर राज, NO.1 पर इसकी बादशाहत
KBC 17: दृष्टिबाधित IAS आयुषी के मुरीद हुए अमिताभ बच्चन, जोश-जज्बे को किया सलाम
प्रहलाद कक्कड़ ने कहा, 'जब प्रियंका ने अपना करियर शुरू किया था, तब उनमें बहुत सी कमियां थीं। पहली, उनका रंग सांवला था और दूसरी कि उनकी स्किन खराब थी और आज भी है। तो, उनकी स्किन को मेकअप करके छुपाना पड़ता है। साथ ही फिर वो काफी हेल्दी थीं, लेकिन फिर फिल्म 'दोस्ताना' के लिए उन्होंने अपना काफी वजन कम किया था। इसके लिए उन्हें बहुत मेहनत करनी पड़ी थी।' वहीं कक्कड़ ने प्रियंका के बॉलीवुड छोड़कर विदेश में बसने के बारे में बात करते हुए कहा, 'जब इंडस्ट्री ने तय किया कि वो यंग एक्ट्रेस के तौर पर अब ठीक नहीं हैं, तो वो विदेश जाने और वहां सफलता पाने वाली पहली इंडियन एक्ट्रेस बन गईं। मेरा मतलब है, भला कौन इतना जोखिम उठाकर बॉलीवुड छोड़ता है? आपको बड़े रोल मिल रहे हैं, लेकिन आप टॉप पर नहीं हैं, और आप तय करते हैं कि मैं अपना करियर फिर से शुरू करूंगी। सोचने वाली बात है कि कितने लोग ऐसा कर सकते हैं?'