हर समय सीरियस मूड में क्यों रहते हैं आर्यन खान? राघव जुयाल ने किए खुलासे

Published : Sep 16, 2025, 09:01 PM IST
Aryan Khan

सार

आर्यन खान की वेब सीरीज 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' 18 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी, जिससे वो डायरेक्टर के रूप में डेब्यू कर रहे हैं। राघव जुयाल ने खुलासा किया कि आर्यन कैमरे के सामने स्माइल से बचते हैं और सख्त लुक पसंद करते हैं।

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की वेब सीरीज 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' 18 सितंबर को स्ट्रीम होने वाली है। इससे वो डायरेक्टर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत कर रहे हैं। इस सीरीज में राघव जुयाल अहम रोल में दिखाई देंगे। वहीं अब राघव ने एक इंटरव्यू में आर्यन खान के बारे में बात की और बताया कि वो कैमरे के सामने स्माइल क्यों नहीं करते हैं।

राघव जुयाल का खुलासा

राघव ने कहा, 'उसे कैमरे के सामने मुस्कुराने से डर लगता है। वो कैमरे के सामने मुस्कुराता ही नहीं, उसे एटिट्यूड में रहना बहुत पसंद है, लेकिन हमारे साथ वो एक्सप्रेशन भी बनाता है। उसमें बच्चों जैसी एनर्जी है, लेकिन कैमरे के सामने उसकी आदत है, जो मुझे बहुत अच्छी लगती है और लड़कियों को भी। मैंने उसको कहा है कि मैं उसे एक दिन कैमरे के सामने जरूर हंसाऊंगा। तो उसने कहा कि नहीं, नहीं भाई ऐसा मत करना। तो जब भी मुझसे मिलता है, मैं उसको बोलता हूं हासूंगा मैं तुझे पक्का।'

रणबीर कपूर-विक्की कौशल- आलिया भट्ट की तिकड़ी रचेगी इतिहास, 'लव एंड वॉर' कर सकती है इतने CR की कमाई!

Jolly LLB 3 पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, जानिए क्या कटा और कितनी लंबी होगी अक्षय कुमार की फिल्म?

जानिए कौन हैं 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के स्टार्स

आर्यन खान द्वारा लिखित और निर्देशित, 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' को गौरी खान ने प्रोड्यूस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के तहत किया गया है। वहीं इसके सह-निर्माता और लेखक बिलाल सिद्दीकी और मानव चौहान हैं। रेड चिलीज एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित, यह शो कथित तौर पर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की उथल-पुथल से जूझते सपने देखने वालों की दुनिया को दिखाएगा। इस सीरीज में लक्ष्य, सहर बंबा, बॉबी देओल, राघव जुयाल, अन्या सिंह, मोना सिंह, गौतमी कपूर, मनोज पाहवा, रजत बेदी और मनीष चौधरी अहम रोल में नजर आएंगे। वहीं बादशाह, शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, करण जौहर और रणवीर सिंह भी कैमियो रोल में नजर आएंगे। छह एपिसोड वाली यह सीरीज 18 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होगी। आपको बता दें शाहरुख खान ने हाल ही में एक गाने 'तेनु की पटा' का वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने सिंगिंग डेब्यू किया है।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Border 2 Trailer: गरजता ट्रेलर-आग उगलते 5 डायलॉग और सनी देओल की दहाड़ से रोंगटे खड़े
Honey Singh के पास कितने पैसे? कहां से करते हैं कमाई और कितनी है सैलरी?