तलाक के बाद मूव ऑन करने को तैयार हैं धर्मेंद्र की लाडली ईशा देओल, ऐसे हुआ बड़ा खुलासा

Published : Sep 16, 2025, 05:53 PM IST
Esha Deol

सार

ईशा देओल ने डिवोर्स के बाद कहा कि वो फिलहाल सिंगल हैं, लेकिन दोबारा प्यार में पड़ने के लिए तैयार हैं। उन्होंने बताया कि वो और भरत तख्तानी बेटियों की को-पैरेंटिंग कर रहे हैं।

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की लाडली बेटी ईशा देओल ने साल 2024 में भरत तख्तानी से तलाक की घोषणा की थी। वहीं अब हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान ईशा तलाक के बाद मूव ऑन करने के बारे में बात की है। ऐसे में हर कोई जानना चाह रहा है क्या वो इस समय किसी को डेट कर रही हैं।

क्या किसी को डेट कर रही हैं ईशा देओल

ईशा देओल ने कहा कि उन्होंने और भरत ने अपने बीच की सारी गलतफहमियों को पीछे छोड़ दिया है और अब दोनों मिलकर अपनी बेटियों को एक बेहतर भविष्य देने पर फोकस कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 'भरत और मैं मिलकर बेटियों की को-पैरेंटिंग कर रहे हैं। यह एक ऐसा फैसला है, जो हम अपने बच्चों के प्यार चलते लेते हैं।' ईशा देओल ने लाइफ में मूव ऑन करने के बारे में भी खुलकर बात करते हुए कहा कि फिलहाल वो सिंगल हैं, लेकिन दोबारा प्यार में पड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उन्होंने कहा, 'मैं हमेशा प्यार में विश्वास करती रहूंगी। जिंदगी में प्यार बना रहना चाहिए।' साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि लाइफ में प्यार और किसी का साथ होना जरूरी है, लेकिन यही पूरी जिंदगी नहीं है।

ये भी पढ़ें..

Jolly LLB 3 पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, जानिए क्या कटा और कितनी लंबी होगी अक्षय कुमार की फिल्म?

जानिए क्या तान्या मित्तल के पिता हैं दिल्ली के टॉप रियल एस्टेट डेवलपर?

कब हुई थी ईशा और भरत की शादी?

आपको बता दें भरत अब अपनी लाइफ में आगे बड़ चुके हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर मेघना लखानी तलरेजा के साथ अपने नए रिश्ते की पुष्टि की थी। तस्वीर में, भरत मेघना को गले लगाए हुए नजर आ रहे थे। इसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा था, 'परिवार में आपका स्वागत है, यह ऑफीशियल है।' ईशा देओल और भरत तख्तानी की बात करें, तो उन्होंने साल 2012 में शादी की थी, लेकिन 11 साल साथ रहने के बाद, उन्होंने 2024 में अलग होने की घोषणा कर दी। हालांकि, दोनों ने अपने अलग होने का कारण नहीं बताया, लेकिन उन्होंने एक ज्वाइंट स्टेटमेंट जारी कर पुष्टि की कि यह डिसीजन म्यूचुअल तरीके से हुआ है। इस शादी से उनकी 2 बेटियां हैं।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Border 2 के ट्रेलर में दिखे 4 हीरो-4 हीरोइन, जानें कौन किसका निभा रहा रोल
Border 2 Trailer: गरजता ट्रेलर-आग उगलते 5 डायलॉग और सनी देओल की दहाड़ से रोंगटे खड़े