
बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस नफीसा अली ने सोशल मीडिया के जरिए एक शॉकिंग खुलासा किया है। दरअसल साल 2018 में नफीसा को स्टेज 3 कैंसर का पता चला था, जिसके बाद से वो काफी बहादुरी से इसका सामना कर रही थीं। हालांकि, अब उन्होंने बताया है कि कैंसर ने एक बार फिर उनकी मुश्किलें काफी ज्यादा बढ़ा दी हैं।
नफीसा अली ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'एक दिन मेरे बच्चों ने पूछा, जब आप चले जाओगे तो हम किसके पास जाएंगे? मैंने उनसे कहा- एक-दूसरे की ओर मुड़ जाना। ये मेरा सबसे बड़ा गिफ्ट है- भाई-बहन, जो सेम प्यार और मेमोरीज शेयर करते हैं। एक-दूसरे को प्रोटेक्ट करना और याद रखना कि आपका बॉन्ड जिंदगी में आने वाली किसी भी चीज से ज्यादा मजबूत है।' इस पोस्ट के कैप्शन में स्वास्थ्य से जुड़ी अहम जानकारी देते हुए लिखा, 'आज से मेरे सफर का एक नया अध्याय शुरू होने वाला है। कल मेरा PET स्कैन हुआ था, इसलिए अब कीमोथेरेपी पर वापस जाना होगा क्योंकि सर्जरी संभव नहीं है। यकीन मानिए, मुझे जिंदगी से प्यार है।'
ये भी पढ़ें..
Jolly LLB 3 पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, जानिए क्या कटा और कितनी लंबी होगी अक्षय कुमार की फिल्म?
Bigg Boss 19 Nominations: असली दोस्त निकला धोखेबाज, 5 पर लटकी एविक्शन की तलवार
नफीसा ने श्याम बेनेगल की 1979 में आई फिल्म 'जुनून' से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में उनके साथ शशी कपूर भी लीड रोल में थे। इसके बाद उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ 'बेवफा' (1998), 'गुजारिश' (2010) और 'यमला पगला दीवाना' (2011) जैसी फिल्मों में अपने में काम किया। वहीं उन्हें 2007 की क्लासिक फिल्म 'लाइफ इन अ मेट्रो' में शावानी के रोल में खूब पसंद किया गया था। नफीसा ने एक्टिंग के अलावा राजनीति में भी कदम रखा है। उन्होंने 2004 और 2009 में कोलकाता और लखनऊ से लोकसभा चुनाव लड़ा। समाजवादी पार्टी के बाद, वो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में शामिल हुईं और फिर साल 2021 में अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गईं। वहीं नफीसा की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें, तो नफीसा ने पोलो खिलाड़ी और अर्जुन पुरस्कार विजेता कर्नल रविंदर सिंह सोढ़ी से शादी की है। उनके तीन बच्चे हैं, अरमामा, पिया और अजीत।