'कितने ही प्रोड्यूसर्स ने पैसे नहीं दिए', बॉबी देओल ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Published : Sep 16, 2025, 03:39 PM IST
Bobby Deol Movies

सार

Bobby Deol अपनी सीरीज़ 'द बा**र्ड  ऑफ़ बॉलीवुड' का प्रमोशन करते हुए बताते हैं कि कैसे उनकी सच्चाई ने उन्हें करियर में मुश्किलों का सामना करना पड़ा और अपने पिता धर्मेंद्र और एक बड़े डायरेक्टर के बीच हुए झगड़े का भी खुलासा किया। 

Bobby Deol Shocking Revelation: बॉबी देओल इन दिनों अपनी अपकमिंग ड्रामा सीरीज 'द बा**र्ड ऑफ़ बॉलीवुड' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। यह सीरीज 18 सितम्बर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होग। एक हालिया इंटरव्यू में बॉबी ने बताया कि बॉलीवुड में उन्हें कैसी-कैसी चुनौतियों का सामना करना पड़ा। इसके अलावा उन्होंने अपने पिता धर्मेन्द्र के बारे में भी बात की और बताया कि उनकी एक ना उन्हें इतनी भारी पड़ी कि एक डायरेक्टर ने फिर कभी उनके साथ काम ही नहीं किया। इसके अलावा बॉबी ने अपनी एक आदत के बारे में भी बताया, जिसका खामियाजा उन्हें इंडस्ट्री में भुगतना पड़ा है।

परिवार से बॉबी देओल को मिली सीख

पिंकविला से बातचीत के दौरान जब बॉबी देओल से पूछा गया कि क्या बचपन में उन्होंने ऐसा कुछ किया था, जिसका उन्हें अब अफ़सोस होता हो? इस पर उन्होंने जवाब दिया, “नहीं ऐसा कुछ नहीं किया मैंने। मैं क्या है ना कि सबसे छोटा हूं अपनी फैमिली में तो बहुत प्रोटेक्टिवली मेरी परवरिश हुई है। मुझे हमेशा यही कहा जाता था कि सच बोलो। झूठ मत बोलो।” बॉबी देओल ने आगे अपनी सच बोलने की आदत के बारे में बताया। वे कहते हैं, "मेरी एक प्रॉब्लम रहती थी कि झूठ नहीं बोल पाता था और शायद उन दिनों मैंने कुछ लोगों को कुछ ऐसा कह दिया, जो सच था, लेकिन उनको अच्छा नहीं लगा। प्रॉब्लम यही है हमारी इंडस्ट्री में या किसी भी इंडस्ट्री में कि आप दिल से कुछ बोल नहीं पाते किसी से, जब तक वो आपको पूरी तरह जान नहीं लेता और आप उसे जान नहीं लेते। बस ऐसा ही कुछ हुआ था और तो कुछ नहीं।"

इसे भी पढ़ें : वो डायरेक्टर, जिसे धर्मेन्द्र ने बेटे की फिल्म से निकाला! सालों बाद सामने आया सच

क्या बॉबी देओल ने कभी प्रोड्यूसर्स को ना कहा?

जब बॉबी से यह सवाल किया गया कि क्या कभी उन्होंने किसी प्रोड्यूसर को किसी फिल्म के लिए मना किया है तो उन्होंने अपने पिता धर्मेंद्र की कहानी सुनाई। उनके मुताबिक़, धर्मेन्द्र ने एक बार ऐसे दिग्गज डायरेक्टर को ना कह दिया था, जो ब्लॉकबस्टर फ़िल्में दे चुका था और खुद वे भी जिसके साथ अक्सर काम कर रहे थे। जब डायरेक्टर ने उन्हें एक बड़ी फिल्म के लिए अप्रोच किया तो उन्होंने किसी वजह से उसे मना कर दिया।भले ही धर्मेन्द्र ने  विनम्रता के साथ मना किया था, लेकिन डायरेक्टर को यह पसंद नहीं आया और उसने फिर कभी उनके साथ काम नहीं किया। बॉबी की मानें तो उनके साथ ऐसा कभी नहीं हुआ।

प्रोड्यूसर्स ने नहीं दिए बॉबी देओल के पैसे

'एनिमल' स्टार ने इस दौरान यह भी कहा कि उन्होंने अपने मन में यह बात बैठाकर काम करना शुरू किया था कि वे ज्यादा फ़िल्में नहीं करेंगे। बकौल बॉबी, "मैंने हमेशा कम फ़िल्में की हैं और प्रॉब्लम ये होती थी कि कितने ही प्रोड्यूसर्स हैं, जिन्होंने पैसे नहीं दिए। वो प्रॉमिस करते थे, फिर रिलीज के पहले डबिंग करने को बोलते थे, लेकिन डबिंग के बाद कभी दिए नहीं। लेकिन अभी हालात बदल गए हैं। अभी पूरे कॉन्ट्रैक्ट साइन होते हैं। पूरी डील बनती है और काफी डरावने कॉन्ट्रैक्ट बनते हैं, जिसे पढ़कर आप ज्यादा डर जाते हैं।" बॉबी की मानें तो पैसों की बात को छोड़ दिया जाए तो उन्होंने जिस भी प्रोड्यूसर के साथ काम किया, उससे उन्हें ढेर सारा प्यार और सम्मान मिला।" वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछली बार महत्वपूर्ण रोल में पवन कल्याण स्टारर तेलुगु फिल्म 'हरि हर वीर मल्लू' में नज़र आए बॉबी देओल को आगे 'बंदर', 'अल्फा' और 'जन नायगन' में देखा जाएगा।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Kis Kisko Pyaar Karoon 2: धुरंधर के आगे मज़ाक बनी कपिल शर्मा की मूवी, 3 दिन में निकला दम
Dhurandhar Day 10: 350 CR के पार पहुंची अक्षय खन्ना की मूवी, दूसरे रविवार तोड़ा रिकॉर्ड