
पिछली बार तमिल फिल्म 'कुली' में कैमियो करते दिखे आमिर खान ने बॉलीवुड के उन एक्टर्स को फटकार लगाई है, जो अपनी निजी जरूरतों का खर्च भी प्रोड्यूसर्स से उठवाते हैं। 60 साल के आमिर की मानें तो कुछ एक्टर्स ऐसे हैं, जो चाहते हैं कि फिल्म के सेट पर उनके ट्रेनर, स्पॉट बॉय, ड्राइवर्स और कुक का खर्च निर्माता द्वारा उठाया जाए। 'सितारे ज़मीन पर' के स्टार के मुताबिक़, एक्टर्स की ये मांगे सही नहीं हैं, क्योंकि इनके चलते प्रोड्यूसर पर खर्च का अतिरिक्त बोझ आ जाता है। आमिर एक इंटरव्यू में बात कर रहे थे, जिसमें उन्होंने बताया कि जब भी वे फैमिली को आउटडोर शूट पर ले जाते हैं तो खर्च वे खुद उठाते हैं।
आमिर खान ने कोमल नाहटा से बातचीत में कहा, "मैंने सुना है कि आज के एक्टर्स अपने ड्राइवर्स के भुगतान की परवाह भी नहीं करते। वे प्रोड्यूसर्स से उन्हें पैसा देने को कहते हैं। इतना ही नहीं, निर्माता उनके स्पॉट बॉय की फीस भी दे रहा है। वे यहीं नहीं रुकते। वे प्रोड्यूसर से अपने ट्रेनर, कुक का पैसा भी दिलवाते हैं। मैंने सुना है कि वे अब सेट पर लाइव किचन बनवाते हैं और उम्मीद करते हैं कि उसका पैसा भी प्रोड्यूस दे। वे किचन और जिम के लिए कई वैनिटी वैन की मांग भी करते हैं।"
इसे भी पढ़ें : Rajinikanth की फिल्म 'कुली' कर पछता रहे आमिर खान? सामने आया वायरल कमेंट का सच
आमिर खान ने इंटरव्यू के दौरान इस बात पर जोर दिया कि एक्टर्स की बढ़ती मांगें प्रोड्यूसर्स पर बेवजह का बोझ डालती हैं। उन्होंने ऐसे एक्टर्स पर निशाना साधते हुए कहा, "ये एक्टर्स करोड़ों रुपए कमाते हैं, फिर भी अपनी जरूरतें पूरी नहीं कर पाते हैं। मुझे यह बेहद अजीब लगता है। यह इंडस्ट्री के लिए बहुत दुखद और बेहद नुक्सानदायक है। मैं जोर देकर कहता हूं कि यह शर्मनाक है कि आज भी ऐसे एक्टर्स हैं, जो अपने प्रोड्यूसर्स और फिल्मों के साथ अन्याय कर रहे हैं।"
आमिर खान ने प्रोड्यूसर्स द्वारा एक्टर्स के ड्राइवर्स और हेल्पर्स के खर्च उठाने को गलत बताया। उन्होंने कहा, "एक सिस्टम था कि प्रोड्यूसर सेट पर एक्टर के ड्राइवर और हेल्पर का खर्च भी उठाएगा। मुझे यह प्रैक्टिस बेहद अजीब लगी। मैंने सोचा कि ड्राइवर और हेल्पर मेरे लिए काम कर रहे हैं। फिर प्रोड्यूसर इसका पैसा क्यों दे रहा है? अगर प्रोड्यूसर मेरे निजी स्टाफ को भुगतान कर रहा है तो इसका मतलब है कि वह मेरे बच्चों की स्कूल फीस भी भरना शुरू कर देगा।" आमिर खान ने सलाह दी कि निर्माताओं को सिर्फ जरूरी खर्च जैसे मेकअप, हेयरस्टाइल और कॉस्टयूम का खर्च ही उठाना चाहिए।
वे कहते हैं, "मेरे पर्सनल ड्राइवर या हेल्पर का भुगतान कर वे फिल्म में कौन-सा योगदान दे रहे हैं। वे मेरे लिए काम कर रहे हैं तो उनका खर्च उठाने की जिम्मेदारी मेरी है। खासकर तब, जब मैं अच्छी कमाई कर रहा हूं।" आमिर खान की मानें तो कुछ फ़िल्में अपवाद हो सकती हैं। जैसे कि 'दंगल', जिसमें रेसलिंग कोच की जरूरत थी। वे एक्टर्स पर भड़कते हुए आगे कहते हैं, "जल्दी ही ये एक्टर्स अपने नए फ़्लैट का भुगतान भी प्रोड्यूसर्स से कराने लगेंगे। यह बहुत ही अजीब लगता है।"
आमिर खान ने अपना उदाहरण देते हुए कहा, "आज भी अगर मैं अपनी फैमिली को आउटडोर शूट पर ले जाता हूं तो मैं खर्च हमेशा खुद उठाता हूं। मैं कभी उम्मीद नहीं करता कि मेरे प्रोड्यूसर्स अतिरिक्त खर्च उठाएं। आज एक्टर्स अपने स्टेटस का फायदा उठा रहे हैं। उनकी मांगें उन्हें गलत दिशा में ले जा रही हैं।"