
बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक्शन-कॉमेडी और रोमांटिक फिल्मों के साथ कई बार सामाजिक मुद्दों को बयां करती फिल्में भी बनाई जाती हैं। इस तरह की फिल्में चुपके से सिनेमाघरों में आती हैं और अपना कमाल दिखा जाती है। ऐसी है एक मूवी है पिंक। 16 सितंबर 2016 को रिलीज इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपना जबरदस्त जलवा दिखाया। लीगल-सोशल थ्रिलर इस मूवी के डायरेक्टर अनिरुद्ध रॉय चौधरी थे। इसे शूजित सरकार, रितेश शाह और अनिरुद्ध रॉय चौधरी ने मिलकर लिखा था। इसमें अमिताभ बच्चन के साथ तापसी पन्नू, कीर्ति कुल्हारी, एंड्रिया तारियांग, अंगद बेदी, तुषार पांडे, पीयूष मिश्रा और धृतिमान चटर्जी लीड रोल में थे।
फिल्म में एक डायलॉग्स हैं नो मीन्स नो, जिसे अमिताभ बच्चन ने बोला था। कहा जाता है कि मेकर्स चाहते थे कि इसमें अमिताभ बच्चन काम करें क्योंकि उन्हें लगता था कि ये डायलॉग उनकी ही आवाज में अच्छा लगेगा और लाखों लोगों तक पहुंचेगा। फिल्म के मेकर्स बिग बी से मिलने उनके ऑफिस गए। उन्होंने कहानी सुनी और सिर्फ 5 मिनट में हां कह दिया। ऑफिस से बाहर आते ही सभी डांस करने लगे थे। ये किस्सा डायरेक्टर अनिरुद्ध रॉय चौधरी ने एक इंटरव्यू में शेयर किया था। फिल्म की कहानी 3 लड़कियों की थी, जो साथ में एक फ्लैट में रहती हैं। एक बार उनकी मुलाकात कुछ लड़कों से होती है। ये लड़के इन लड़कियों की फ्रैंकनेस का कुछ और मतलब निकाल लेते हैं। इसी बीच एक हादसा होता है। इसके बाद लड़कियां कोर्ट में खुद को बेगुनाह साबित करने के लिए वकील बने बिग बी से मदद लेती हैं। मूवी में लड़कियों की सुरक्षा, सम्मान और अधिकारों को काफी बारीकी से दिखाया गया है।
ये भी पढ़ें... Katrina-Vicky Kaushal Income: जानें कहां-कहां से तगड़ी कमाई करते हैं कैटरीना कैफ-विक्की कौशल?
64वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में फिल्म पिंक ने अदर सोशल इश्यू बेस्ट फिल्म कैटेगिरी में अवॉर्ड जीता था। वहीं, पिंक को 62वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में 5 नॉमिनेशन मिले, जिनमें बेस्ट फिल्म, बेस्ट एक्टर और बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस शामिल हैं। बेस्ट डायलॉग्स के लिए रितेश शाह ने अवॉर्ड जीता था। मूवी को 32 करोड़ के बजट में बनाया गया था और इसने उम्मीद से ज्यादा कमाई की। इसका कलेक्शन 157.32 करोड़ रहा था।
ये भी पढ़ें... OTT पर इस हफ्ते हॉरर, थ्रिलर, कॉमेडी सबकुछ, रिलीज हो रहीं ये 15 फिल्में- सीरीज
फिल्म पिंक के हिट होने के बाद साउथ में इसके 2 रीमेक बने। पहला रीमेक 2019 में तमिल में नेरकोंडा पारवई नाम से बना। इसके डायरेक्टर एच विनोथ थे और इसे बोनी कपूर ने प्रोड्यूस किया था। इसमें अजित कुमार, श्रद्धा श्रीनाथ, अभिरामी वेंकटचलम और एंड्रिया तारियांग लीड रोल में थे। मूवी ने 181.45 करोड़ कमाए थे। दूसरी फिल्म तेलुगु में 2021 में वकील साब नाम से बनी थी। वेणु श्रीराम के डायरेक्शन में बनी इस मूवी को दिल राजू, सिरीश और बोनी कपूर ने प्रोड्यूस किया था। इसमें पवन कल्याण, निवेथा थॉमस, अंजलि, अनन्या नागल्ला, प्रकाश राज और श्रुति हासन लीड रोल में थे। मूवी ने 150 करोड़ कमाए थे।