- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Katrina-Vicky Kaushal Income: जानें कहां-कहां से तगड़ी कमाई करते हैं कैटरीना कैफ-विक्की कौशल?
Katrina-Vicky Kaushal Income: जानें कहां-कहां से तगड़ी कमाई करते हैं कैटरीना कैफ-विक्की कौशल?
कैटरीना कैफ-विक्की कौशल को लेकर एक खुश करने वाली खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कैटरीना प्रेग्नेंट हैं। हालांकि, उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर ऑफिशियली कोई घोषणा नहीं की है। इस मौके पर आपको कपल की संपत्ति के बारे में बताते हैं।

कैटरीना कैफ-विक्की कौशल
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की गिनती बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक पावर कपल के रूप में होती है। दोनों ने 2021 में राजस्थान में शादी की थी। शादी के करीब 4 साल बाद अब खबर हैं कि कैटरीना जल्दी ही मां बनने वाली है। हालांकि, कपल ने गुड न्यूज को ऑफिशियल नहीं किया है।
कैटरीना कैफ-विक्की कौशल की संपत्ति
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की संपत्ति की बात करें तो दोनों करीब 403 करोड़ के मालिक हैं। दोनों ही फिल्मों के साथ ब्रांड एंडोसमेंट्स, सोशल मीडिया और इवेंट्स से कमाई करते हैं। कपल मुंबई में आलीशान अपार्टमेंट में रहते हैं।
कैटरीना कैफ की संपत्ति
कैटरीना कैफ की संपत्ति की बात करें तो वे 263 करोड़ की मालकिन हैं। वे फिल्मों, ब्रांड एंडोर्समेंट और अपने ब्यूटी ब्रांड 'के ब्यूटी' से कमाई करती हैं। वे कई जानेमाने ब्रांड्स का चेहरा है। वे एक एंडोर्समेंट के लिए वे 6-7 करोड़ चार्ज करती हैं।
ये भी पढ़ें... मां बनने वाली हैं कैटरीना कैफ, जानिए कब देंगी विक्की कौशल के पहले बच्चे को जन्म?
एक फिल्म की कितनी फीस लेती हैं कैटरीना कैफ
रिपोर्ट्स की मानें तो कैटरीना कैफ एक फिल्म में काम करने 10 से 12 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं। उनकी मुंबई और लंदन में आलीशान प्रॉपर्टीज हैं। उनके पास ऑडी Q3, मर्सिडीज ML350, और रेंज रोवर वोग जैसी कई महंगी गाड़ियां हैं।
विक्की कौशल की संपत्ति
विक्की कौशल के पास पत्नी कैटरीना कैफ के मुकाबले कम संपत्ति है। रिपोर्ट्स की मानें तो वे 140 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। वे मूवीज के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट और सोशल मीडिया पोस्ट से कमाई करते हैं। एक एंडोर्समेंट का वे 2-3 करोड़ चार्ज करते हैं।
विक्की कौशल की एक फिल्म की फीस
विक्की कौशल एक फिल्म में काम करने 10-12 करोड़ लेते हैं। वे कई लग्जरी कारों के मालिक हैं। उनके पास मर्सिडीज-बेंज जीएलई, बीएमडब्ल्यू 5 जीटी, रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 और रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी एलडब्ल्यूबी जैसी गाड़ियां हैं।
ये भी पढ़ें... अक्षय कुमार क्या Jolly LLB 3 से तोड़ेंगे 2019 का खुद का धांसू रिकॉर्ड, कमाने होंगे इतने करोड़