
Mirai 4 Days All Language Box Office Collection: मिराई ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले 3 दिनों में अच्छा प्रदर्शन किया और भारत में अनुमानित ₹45.00 करोड़ की कमाई की। इस फिल्म के कलेक्शन को हम बागी 4 से कम्पेयर कर रहे हैं।पेश है मिराई का चौथे दिन और बागी 4 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और ऑक्यूपेंसी।
अब तक, मिराई ने अपने चौथे दिन सभी भाषाओं में लगभग 3.8 करोड़ रुपये की नेट कलेक्शन किया है। फिल्म ने चार दिनों में कुल ₹ 48.8 Cr की कमाई की है। सोमवार, 15 सितंबर, 2025 को मिराई की हिंदी ऑक्यूपेंसी कुल 9.74% रही। सुबह के शो: 5.64%, दोपहर के शो: 10.92%, शाम के शो: 12.65% सीटें भरी हुई थीं। रात के शो का आंकड़ा अगली सुबह तक मिलेगा।
ये भी पढ़ें-
Rajpal Yadav आखिर क्यों बताते हैं अपनी हाइट 105.2 फीट, मामा को किस बात के लिए पटका
बागी 4 ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले 10 दिनों में कम प्रदर्शन किया और भारत में अनुमानित ₹49.65 करोड़ की कमाई की। पेश है बागी 4 का 11वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और ऑक्यूपेंसी। अब तक, बागी 4 ने अपने ग्यारहवें दिन भारत में लगभग 0.5 करोड़ की कमाई की है। अब तक कुल ₹ 50.15 Cr की कमाई की है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बागी 4 का लागत बजट करीब 80 से 100 करोड़ रुपए हो सकता है।
सोमवार, 15 सितंबर, 2025 को बागी 4 की हिंदी में कुल 9.26% ऑक्यूपेंसी रही। सुबह के शो: 6.81% दोपहर के शो: 10.65%, शाम के शो: 10.33% में सीटें फुल रहीं, रात का आंकड़ा 16 सितंबर की सुबह प्राप्त होगा।
ये भी पढ़ें-
'पीछे तो देखो' स्टार अहमद शाह के भाई की मौत, PAK के चाइल्ड आर्टिस्ट ने इस वजह से गंवाई जान
फिल्म 'मिराई' ने पहले 3 दिनों में 45 करोड़ रुपये की मजबूत कमाई की, वहीं चौथे दिन 3.8 करोड़ कमाए हैं। वहीं कुल 48.8 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इसमें तेजा सज्जा, रितिका नायक, मनोज मंचू जैसे मंझे हुए कलाकार हैं। वहीं दूसरी ओर, 'बागी 4' ने 11 दिनों में लगभग 50.15 करोड़ रुपये जुटाए है, इसका बजट 80-100 करोड़ के करीब बताया गया है। टाइगर श्रॉफ, दिशा पाटनी, संजय दत्त जैसे बड़े स्टार होने के बावजूद ये मूवी अपनी लागत नहीं निकाल पाई है। वहीं साउथ स्टार की मिराई ने कम समय में तुलनात्मक तौर पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है। ये महज 4 दिनों में बागी के 11 दिनों के कुल कलेक्शऩ के नजदीक पहुंच गई है।