देखते ही देखते इतना बड़ा हो गया यार तू...बेटे के 23वें बर्थडे पर इमोशनल हुए अक्षय कुमार

Published : Sep 15, 2025, 08:23 PM IST
Akshay Kumar Son Aarav Kumar Birthday

सार

Akshay Kumar Emotional Birthday Wishes: अक्षय कुमार ने अपने बेटे आरव के 23वें जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट लिखा। आरव लंदन में फैशन डिजाइनिंग कर रहे हैं और कराटे में ब्लैक बेल्ट हैं। ट्विंकल खन्ना ने भी उन्हें खास अंदाज में बधाई दी।

Akshay Kumar Son Aarav Kumar Birthday: अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के बेटे आरव कुमार 23 साल के हो गए हैं। बेटे के बर्थडे पर अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट लिखी है। सिर्फ अक्षय ही नहीं, ट्विंकल ने भी सोशल मीडिया पर आरव को बधाई दी है। अक्षय ने जहां आरव को साइडकिक बताया है तो वहीं ट्विंकल ने उन्हें हवा से कम्पेयर किया है। आरव कुमार का जन्म 15 सितम्बर 2002 को मुंबई में हुआ था।

अक्षय कुमार ने दी बेटे को जन्मदिन की बधाई

अक्षय कुमार ने अपनी इमोशनल पोस्ट में बेटे आरव को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा है, "23वें जन्मदिन की शुभकामनाएं आरव। जब मैं 23 साल का था तो स्क्रीन पर लोगों को पीटना सीख रहा था। अब खाने की टेबल पर तुम्हे हर रोज़ टेक्नोलॉजी से लेकर फैशन तक पर बहस करते देखना अजीब सा लगता है।" इसके आगे अक्षय कुछ इमोशनल हो गए और आगे लिखा, "देखते ही देखते इतना बड़ा हो गया यार तू। तू मुझे अपनी ही कहानी में एक प्राउड साइडकिक की तरह महसूस कराता है। लव यू बेटा।मेरी जिंदगी के सबसे बेहतरीन 23 सालों को चीयर्स, क्योंकि ये साल तुम्हारे साथ थे।"

इसे भी पढ़ें : अक्षय कुमार की Jolly LLB 3 ही नहीं, इस शुक्रवार एक साथ रिलीज होंगी ये 17 फ़िल्में

 

 

ट्विंकल खन्ना ने बेटे आरव को लेकर क्या लिखा

ट्विंकल खन्ना ने भी सोशल मीडिया पर आरव और अक्षय की तस्वीर शेयर की है और कैप्शन में लिखा है, "और वह 23 साल का हो गया। हालांकि, उसे थामकर रखना मेरी मजबूरी है। लेकिन यह याद रखना ज़रूरी है कि बच्चे हमारे फेफड़ों में जमी हवा की तरह होते हैं, जो अगली सांस छोड़ने से पहले बस पल के लिए हमारी कस्टडी में रहते हैं। यह शायद पूरी तरह सही तुलना ना हो, क्योंकि सांसों की तरह हम बच्चों को अंदर-बाहर नहीं ले सकते। लेकिन आप सही पकडे हैं। बर्थडे बॉय को शुभकामनाएं। वह दुनिया में दया बिखेरता रहे।"

 

 

अक्षय कुमार के बेटे आरव कुमार क्या करते हैं?

अक्षय कुमार के बेटे आरव कुमार 15 साल की उम्र से लंदन में रह रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो कुडो और गोजू रयु कराटे में उन्हें ब्लैक बेल्ट मिला है। वे फिलहाल लंदन में फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर रहे हैं। बात अक्षय कुमार के वर्क फ्रंट की करें तो पिछली बार वे 'हाउसफुल 5' में दिखे थे। उनकी अगली फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' 19 सितम्बर को रिलीज होगी।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Tere Ishk Mein BO Collection Day 8: फिल्म 100 करोड़ के करीब, जानिए कितनी कर ली कमाई?
Dhurandhar बनी 2025 की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर, इन 2 फिल्मों को छोड़ बाकी सबको पछाड़ा