- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- अक्षय कुमार की Jolly LLB 3 ही नहीं, इस शुक्रवार एक साथ रिलीज होंगी ये 17 फ़िल्में
अक्षय कुमार की Jolly LLB 3 ही नहीं, इस शुक्रवार एक साथ रिलीज होंगी ये 17 फ़िल्में
इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर फिर घमासान मचने वाला है। क्योंकि शुक्रवार (19 सितम्बर) को देशभर की 17 फ़िल्में रिलीज होने जा रही हैं। इनमें अक्षय कुमार और अरशद वारसी की 'जॉली एलएलबी 3' भी शामिल है। नज़र डालिए इस हफ्ते रिलीज हो रहीं सभी 17 फिल्मों पर...

1. जॉली एलएलबी 3 (हिंदी)
डायरेक्टर : सुभाष कपूर
स्टार कास्ट : अक्षय कुमार, अरशद वारसी, सौरभ शुक्ला, हुमा कुरैशी और अमृता राव
जॉनर : कोर्टरूम ड्रामा
इसे भी पढ़ें : Jolly LLB 3: वकील बनकर इन 2 एक्टर ने जीता नेशनल अवॉर्ड, दोनों दे चुके 600 करोड़ी फ़िल्में
2.अजय : द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ़ द योगी (हिंदी)
डायरेक्टर : रवीन्द्र गौतम
स्टार कास्ट :अनंत जोशी, परेश रावल और दिनेश लाल यादव
जॉनर : बायोग्राफिकल ड्रामा
3.निशानची (हिंदी)
डायरेक्टर : अनुराग कश्यप
स्टार कास्ट : ऐश्वर्य ठाकरे, मोनिका पवार, वेदिका पिंटो, मोहम्मद जीशान अयूब
जॉनर : क्राइम ड्रामा
4.शक्ति थिरुमगन (तमिल)
डायरेक्टर : अरुण प्रभु
स्टार कास्ट : विजय एंटनी, वगाई चंद्रशेखर, सेल मुरुगन, कन्नन
जॉनर : पॉलिटिकल एक्शन ड्रामा
5.दंडकारण्यम (तमिल)
डायरेक्टर : अथियान अथिराई
स्टार कास्ट : अट्टाकथी दिनेश, कलैयारासन और ऋत्विका
जॉनर : एक्शन थ्रिलर
6.Kiss (तमिल)
डायरेक्टर : सतीश कृष्णन
स्टार कास्ट : कविन, प्रीति असरानी, प्रभु, वीटीवी गणेश और राव रमेश
जॉनर : रोमांटिक कॉमेडी
7. ब्यूटी (तेलुगु)
डायरेक्टर : जे एस.एस. वर्धन
स्टार कास्ट : अंकित कोया, निलाखी पत्रा, विजय कृष्ण नरेश और वासुकी आनंद
जॉनर : रोमांटिक थ्रिलर
8. भद्रकाली (तेलुगु)
डायरेक्टर : अरुण प्रभु
स्टार कास्ट : विजय एंटनी, वगाई चंद्रशेखर, सेल मुरुगन, कन्नन
जॉनर : पॉलिटिकल ड्रामा
9. त्रिकाली (तेलुगु)
डायरेक्टर : ए. आर. राघवेन्द्र
स्टार कास्ट : नागराजन कन्नन, दिल्ली गणेश, एमयू रामास्वामी, साईं दीना
जॉनर : फंतासी मिस्ट्री थ्रिलर
10.Ilanti Cinema Meereppudu Chusundaru (तेलुगु)
डायरेक्टर : सुपरराजा
स्टार कास्ट : सुपर राजा, चंदना पलंकी, वामशी गोनी, दीप्ति श्रीरंगम और राम्या प्रिया
जॉनर : एडवेंचर कॉमेडी
विभिन्न भाषाओं की ये 7 फ़िल्में भी हो रहीं रिलीज :-
11. इक कुड़ी (पंजाबी)
जॉनर : रोमांटिक कॉमेडी
12.बीबी रानी मेरी बेबे (पंजाबी)
जॉनर : ड्रामा
13.कपाल (बंगाली)
जॉनर : ड्रामा
14. स्प्लिटविले (हॉलीवुड)
जॉनर : कॉमेडी
15. अ बिग बोल्ड ब्यूटीफुल जर्नी (हॉलीवुड)
जॉनर : रोमांटिक- फंतासी ड्रामा
16. हिम (हॉलीवुड)
जॉनर : सुपरनेचुरल साइकोलॉजिकल स्पोर्ट्स हॉरर
17.आफ्टरबर्न (हॉलीवुड)
जॉनर : पोस्ट एपोकैलिप्टिक एक्शन ड्रामा
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।