- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Jolly LLB 3: वकील बनकर सिर्फ इन 2 एक्टर ने जीता नेशनल अवॉर्ड, दोनों दे चुके 600 करोड़ी फ़िल्में
Jolly LLB 3: वकील बनकर सिर्फ इन 2 एक्टर ने जीता नेशनल अवॉर्ड, दोनों दे चुके 600 करोड़ी फ़िल्में
अक्षय कुमार की फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' 19 सितम्बर को रिलीज होने जा रही है। यह तीसरा मौका होगा, जब वे वकील के रोल में नज़र आएंगे। क्या आप जानते हैं कि दो एक्टर्स ऐसे हैं, जो वकील का रोल निभाकर नेशनल अवॉर्ड जीत चुके हैं। जानिए दोनों एक्टर्स के बारे में...

जब सनी देओल को वकील बनने पर मिला नेशनल अवॉर्ड
वकील का रोल निभाने के लिए सबसे पहला नेशनल अवॉर्ड सनी देओल ने जीता था। उस वक्त वे 36 साल के थे। जिस फिल्म के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड मिला था, उसमें उन्होंने सपोर्टिंग रोल निभाया था। हम बात कर रहे हैं 1993 में रिलीज हुई फिल्म 'दामिनी' की, जिसमें ऋषि कपूर और मीनाक्षी शेषाद्री का लीड रोल था। सनी देओल ने फिल्म में एडवोकेट गोविंद श्रीवास्तव का रोल निभाया था।
इसे भी पढ़ें : Sunny Deol की वो ब्लॉकबस्टर मूवी, जिसके बने 4 रीमेक, 5वां भी कतार में!
सनी देओल अब तक कुल दो नेशनल अवॉर्ड जीते
सनी देओल ने 'दामिनी' के लिए जो नेशनल अवॉर्ड जीता था, वह उनके करियर का दूसरा नेशनल अवॉर्ड था। उन्हें पहला नेशनल अवॉर्ड 1990 में रिलीज हुई फिल्म 'घायल' में लीड रोल निभाने के लिए मिला था। 'दामिनी' वकील के रोल वाली सनी देओल की इकलौती फिल्म है। इसके बाद वे ना कभी वकील बने और ना कभी उन्हें कोई और नेशनल अवॉर्ड मिला। लेकिन सनी देओल वो हीरो हैं, जो दुनियाभर में 691 करोड़ रुपए कमाने वाली ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर ‘ग़दर 2’ जैसी फिल्म दे चुके हैं।
राजकुमार राव भी वकील बन नेशनल अवॉर्ड जीत चुके
राजकुमार राव दूसरे एक्टर हैं, जिन्हें किसी फिल्म में वकील का रोल निभाने के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला था। वे 2013 में रिलीज हुई फिल्म 'शाहिद' के लिए बेस्ट एक्टर के नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किए गए थे। यह उनका इकलौता नेशनल अवॉर्ड है। शाहिद इंडियन लॉयर और ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट शाहिद आज़मी की बायोग्राफिकल फिल्म थी, जिसमें राजकुमार राव ने लीड रोल निभाया था।
राजकुमार राव दो बार निभा चुके वकील का किरदार
'शाहिद' के बाद राजकुमार राव ने दूसरी बार वकील का रोल फिल्म 'जजमेंटल है क्या' में निभाया था। 2019 में रिलीज हुई इस फिल्म में कंगना रनौत उनकी हीरोइन थीं। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म डिजास्टर साबित हुई थी। राजकुमार राव वर्ल्डवाइड 874.58 करोड़ रुपए कमाने वाली ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म के लीड हीरो रहे हैं।
क्या अक्षय कुमार बनेंगे वकील बनने वाले तीसरे नेशनल अवॉर्ड विजेता?
अक्षय कुमार 'जॉली एलएलबी 3' से पहले 'जॉली एलएलबी 2' और 'केसरी चैप्टर 2' में वकील का रोल कर चुके हैं। इसी साल रिलीज हुई 'केसरी चैप्टर 2' में एडवोकेट सी. शंकरण नायर के किरदार को लोगों ने खूब पसंद किया। उनके फैन्स फिल्म की रिलीज के समय इस किरदार के लिए नेशनल अवॉर्ड की उम्मीद जता चुके हैं। देखना यह है कि अक्षय के फैन्स का यह सपना पूरा हो पाता है या नहीं?
इसे भी पढ़ें : Akshay Kumar की 145 मिनट की सुपरहिट फिल्म, जिसमें 10 एक्टर्स का था डबल रोल