Jolly LLB 3 पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, जानिए क्या कटा और कितनी लंबी होगी अक्षय कुमार की फिल्म?

Published : Sep 16, 2025, 04:25 PM IST
Jolly LLB 3

सार

अक्षय कुमार और अरशद वारसी की 'जॉली एलएलबी 3' को सीबीएफसी ने यूए 16+ सर्टिफिकेट दिया है, यानी अब इसे 16 साल ऊपर के लोग देख सकते हैं। बोर्ड ने फिल्म में कुछ छोटे बदलाव करवाए हैं, जिससे इसकी कहानी पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। 

Jolly LLB 3 Runtime: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) से पास हो गई है। बोर्ड ने सुभाष कपूर के निर्देशन में बनी इस फिल्म को UA 16+ सर्टिफिकेट दिया है। यानी फिल्म को 16 साल से ज्यादा उम्र के दर्शक देख सकेंगे। हालांकि, सर्टिफिकेट देने से पहले से CBFC ने इसके कुछ सीन पर कैंची भी चलाई है। लेकिन ये बदलाव मामूली हैं, जिनसे इसकी कहानी पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा। हां, CBFC को एक शब्द जरूर खटका, जिसे फिल्म से हटवा दिया गया है।

CBFC ने 'जॉली एलएलबी 3' क्या बदलाव कराए?

CBFC ने मेकर्स को फिल्म से पुराना डिस्क्लेमर हटाकर नया डिस्क्लेमर लगाने को कहा। इसके अलावा जहां-जहां अल्कोहल ब्रांड्स दिखाई दे रहे थे, उन्हें ब्लर कराया गया। फिल्म में एक जगह F***er शब्द का इस्तेमाल हुआ था, जिसे हटवा दिया गया है। एक सीन में पुलिस बूढ़े आदमी पर हमला करती है, उसमें जरूरी बदलाव कराया गया है। एक डायलॉग को इमरजेंसी क्लॉज़ से बदला गया है। इसी सीन में नज़र आया एक लोगो बदला गया है। एक फाइल पर नज़र आ रहे लोगो को ब्लर किया गया है। सेकंड हाफ में एक डायलॉग को 'जानकी अम्मा का गांव सिर्फ एक...चेक मुंह पे फेक के मारा।' से बदल दिया गया है। इसके अलावा इस साल की शुरुआत में ही मेकर्स को फिल्म में जगहों और सालों को फिक्शनल नाम देने को कहा गया था।

इसे भी पढ़ें :Jolly LLB 3 से पहले OTT पर देखें टॉप 10 कोर्ट रूम ड्रामा सीरीज, जबरदस्त है IMDb रेटिंग

'जॉली एलएलबी 3' की लंबाई कितनी?

सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ फिल्म सर्टिफिकेशन ने सभी बदलाव होने के बाद 'जॉली एलएलबी 3' UA 16+ सर्टिफिकेट देते हुए पास किया। फिल्म के CBFC सर्टिफिकेट में इसका रनटाइम 157.16 मिनट यानी 2 घंटे 37 मिनट और 16 सेकंड मेंशन किया गया है।

'जॉली एलएलबी 3' की स्टार कास्ट और रिलीज डेट

'जॉली एलएलबी 3' डायरेक्टर सुभाष कपूर की 'जोली एलएलबी' फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है। इसका पहला पार्ट 2013 में आया था, जिसमें अरशद वारसी का लीड रोल था। 2018 में आए दूसरे पार्ट 'जॉली एलएलबी 2' में अक्षय कुमार ने लीड रोल निभाया। दोनों पार्ट हिट रहे। 'जॉली एलएलबी 3' में अक्षय कुमार और अरशद वारसी दोनों का लीड रोल है। 19 सितम्बर 2025 को रिलीज होने जा रही इस फिल्म में सौरभ शुक्ला, हुमा कुरैशी, अमृता राव, सीमा बिस्वास और गजराज राव की भी अहम् भूमिका होगी।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Border 2 के ट्रेलर में दिखे 4 हीरो-4 हीरोइन, जानें कौन किसका निभा रहा रोल
Border 2 Trailer: गरजता ट्रेलर-आग उगलते 5 डायलॉग और सनी देओल की दहाड़ से रोंगटे खड़े