Ranbir Kapoor और Vicky Kaushal ने Animal और Chhava से ₹500 करोड़ की कामयाबी पाई और अब Sanjay Leela Bhansali की फिल्म Love And War में आलिया भट्ट संग नज़र आएंगे। यह फिल्म दर्शकों के लिए ₹1000 करोड़ क्लब तक पहुंचने वाली मेगा ब्लॉकबस्टर बन सकती है।

बॉलीवुड के पास आज के समय में दो ऐसे मेगा सुपरस्टार हैं, जिन्होंने ₹500 करोड़ का बड़ा रिकॉर्ड बनाया है। ये दो सुपरस्टार और कोई नहीं बल्कि रणबीर कपूर और विक्की कौशल हैं। जहां, रणबीर ने ये मुकाम फिल्म ‘एनिमल’ से हासिल किया है तो वहीं विक्की ने ‘छावा’ के साथ इस माइलस्टोन को अपने नाम किया है। इन फिल्मों की कामयाबी ने रणबीर कपूर और विक्की कौशल को उनकी पीढ़ी के सबसे बड़े सितारों की कतार में खड़ा कर दिया है। अब ये दोनों सुपरस्टार्स साल की सबसे बड़ी फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में एक साथ नज़र आने वाले हैं, जिसे जाने माने फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म में आलिया भट्ट भी अहम किरदार में नजर आने वाली हैं।

क्यों मोस्ट अवैटेड फिल्म है ‘लव एंड वॉर’?

रणबीर कपूर, विक्की कौशल और आलिया भट्ट, भारत के दिग्गज डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के विज़न में बनने जा रही ‘लव एंड वॉर’ में साथ आ रहे हैं। इसी वजह से यह फिल्म सबसे ज्यादा इंतेज़ार की जाने वाली फिल्म बन चुकी है। भंसाली जो अपने एक्टर्स से उनकी बेस्ट परफॉर्मेंस निकालने के लिए मशहूर हैं, इन टैलेंट्स के साथ ज़रूर बड़ा जादू रचने वाले हैं। ‘संजू’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म में रणबीर कपूर और विक्की कौशल की शानदार केमिस्ट्री दर्शक पहले ही देख चुके हैं। अब जब ये दोनों सितारे संजय लीला भंसाली की ‘लव एंड वॉर’ में फिर से साथ नज़र आने वाले हैं, तो एक और ऐतिहासिक ब्लॉकबस्टर बनने की पूरी तैयारी है।

इसे भी पढ़ें : 2026 में दो बड़े स्टार्स से भिड़ेंगे रणबीर कपूर, बॉक्स ऑफिस पर देखने मिलेगा दिलचस्प मुकाबला

1000 करोड़ रुपए का आंकड़ा छू सकती है ‘लव एंड वॉर’

कई नेशनल अवॉर्ड जीत चुके संजय लीला भंसाली भारतीय सिनेमा के सबसे बेहतरीन फिल्ममेकर्स में से एक हैं। उन्हें अक्सर राज कपूर, के. आसिफ और गुरु दत्त जैसे दिग्गजों के साथ गिना जाता है। उनकी फिल्में, जो अपनी शानदार कहानी, बेहतरीन विजुअल्स, खूब सारा ड्रामा और यादगार किरदारों के लिए जानी जाती हैं, वह हमेशा भारतीय सिनेमा में नए रिकॉर्ड बनाती हैं। अपनी नई फिल्म 'लव एंड वॉर' के साथ उनका विज़न एक ऐसा सिनेमाई अनुभव देने के लिए तैयार है, जो पहले कभी नहीं देखा गया। रणबीर, विक्की और आलिया जैसे स्टार्स की तिकड़ी के साथ यह फिल्म बिना किसी शक ₹1000 करोड़ कमाने वाली बड़ी सफलता बन सकती है।

कब रिलीज होगी ‘लव एंड वॉर’?

संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म ‘लव एंड वॉर’ को लेकर दर्शकों का इंतज़ार अब और भी बढ़ता जा रहा है। सोचिए, जब भंसाली की भव्य दुनिया में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल जैसे तीन बड़े सितारे एक साथ नजर आएंगे, तो सिनेमाघरों में कितना बड़ा जादू होगा। यह फिल्म 20 मार्च 2026 को रिलीज होने वाली है।