
2025 को मोस्ट अवेटेड फिल्म जॉली एलएलबी 3 का ट्रेलर बुधवार को रिलीज किया गया। सामने आया ट्रेलर थ्रिलर और कॉमेडी में भरा पड़ा है। इसमें अक्षय कुमार और अरशद वारसी कोर्ट में भिड़ते नजर आ रहे हैं। बता दें कि डायरेक्टर सुभाष कपूर की ये मूवी 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अक्षय ने ट्रेलर इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उन्होंने वीडियो शेयर कर लिखा- जब दो जॉली होंगे सामने, तो होगा डबल-कॉमेडी, अराजकता और क्लैश! #JollyLLB3 ट्रेलर रिलीज #जॉलीएलएलबी3 19 सितंबर को सिनेमाघरों में। #जॉलीVsजॉली।
जॉली एलएलबी 3 के ट्रेलर की शुरुआत दंगा-फसाद से होती है। इसमें दिखाया की पुलिस लोगों पर लाठी चार्ज कर रही है। वहीं, बैकग्राउंड में आवाज आती है- मेरे दादा को परदादा से और मुझे पिता से जो विरासत मिली, वहीं सौंपना चाहता था मैं अपने बेटे को। मारी जमीन मारी मर्जी। फिर दिखाया कि पुलिस गांववालों के साथ मारपीट कर रही है और सब अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भाग रहे हैं। इसके बाद एंट्री होती है वकील जॉली यानी अक्षय कुमार की, जो एक स्कूटर पर सवाल होकर कोर्ट पहुंचते हैं। फिर उनसे मिलने ढेर सारे किसान आते हैं, अपना केस लेकर। इतने में एंट्री होती है दूसरे वकील जॉली यानी अरशद वारसी की। वो भी अपने क्लाइंट से डील करते नजर आते हैं। दोनों जॉली की भिड़त कोर्ट में देखने को मिलती है। दोनों अपने नाम को लेकर झगड़ा करते है और हाथापाई पर उतर आते हैं। फिर दोनों जॉली एक एनजीओ के केस लेकर कोर्ट में केस लड़ते नजर आते हैं। ट्रेलर में कॉमेडी, एक्शन के साथ इमोशन्स भी देखने को मिले।
ये भी पढ़ें... Jolly LLB 3 ट्रेलर रिव्यू: आपस में झगड़ते दिखे अक्षय कुमार-अरशद वारसी, जानें ट्रेलर देख क्या बोले लोग
ये भी पढ़ें...अक्षय कुमार की 8 सबसे बेहतरीन कॉमेडी फिल्में, एक के बने 5 सीक्वल-सभी हिट
डायरेक्टर सुभाष कपूर और प्रोड्यूसर अजीत अंधरे की फिल्म जॉली एलएलबी 3 एक ब्लैक कॉमेडी मूवी है। मूवी में अक्षय कुमार, अरशद वारसी, सौरभ शुक्ला, अमृता राव, हुमा कुरैशी, बोमन ईरानी, अन्नू कपूर, सीमा बिस्वास, संजय मिश्रा, गजराज राव, शरत सक्सेना, सौरभ सचदेव और शरद केलकर लीड रोल में हैं। ये जॉली एलएलबी सीरीज की तीसरी फिल्म है। पहली फिल्म 2013 में आई थी, जिसमें अरशद वारसी लीड रोल में थे। दूसरी फिल्म 2017 में आई थी, जिसमें अक्षय कुमार लीड रोल में थे। अब तीसरी फिल्म में दोनों स्टार्स नजर आ रहे हैं। खबरों की मानें तो मूवी का बजट 65 से 70 करोड़ के बीच में है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।