फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। अक्षय कुमार और अरशद वारसी पहली बार एक साथ कोर्टरूम में नजर आएंगे। फिल्म में किसानों और जमीन के मुद्दे पर ड्रामा होगा, जो 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

अक्षय कुमार और अरशद वारसी की कोर्टरूम ड्रामा फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस ट्रेलर को देखकर फैंस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में पहली बार दोनों जॉली एक साथ नजर आ रहे हैं। इस हंगामे भरी कोर्टरूम कॉमेडी में, सब कुछ जानने वाले जॉली मिश्रा और जुगाड़ू जॉली त्यागी के बीच टकराव देखने को मिलेगी।

'जॉली एलएलबी 3' का ट्रेलर देख फैंस ने कैसे किया रिएक्ट

'जॉली एलएलबी 3' का ट्रेलर देखकर एक यूजर ने लिखा, 'जब अरशद वारसी और अक्षय कुमार साथ आते हैं, तो सब कुछ भूल जाइए। यह हंसी, हंगामा और एक ब्लॉकबस्टर धमाकेदार फिल्म की गारंटी है।' दूसरे ने लिखा, 'आप तो जानते ही हैं कि जब लीड एक्टर अरशद वारसी और अक्षय कुमार होते हैं, तो फिल्म को धमाकेदार होनी ही है।' वहीं तीसरे ने लिखा, 'शानदार ट्रेलर, जॉली एलएलबी 3 के लिए बहुत एक्साइटेड हूं। अब, मैं केस नंबर 1722 में जॉली वर्सेज जॉली को देखने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता हूं।'

ये भी पढ़ें..

चप्पल पहन Audition देने आए लड़के को बना दिया स्टार, जानें कौन है ये Bollywood डायरेक्टर?

कब रिलीज होगी 'जॉली एलएलबी 3'

'जॉली एलएलबी 3' का ट्रेलर देखकर लगता है कि इस बार फिल्म में अक्षय कुमार विलेन के रोल में नजर आएंगे, क्योंकि उन्हें जल्दी पैसे कमाने का लालच होता है। वो 50,000 रुपए प्रतिदिन के लालच में षडयंत्रकारी गजराज राव के दरवाजे पर पहुंच जाते हैं। इस फिल्म में हंसी-मजाक, ड्रामा के साथ एक बेहतरीन कानूनी मुकाबला देखने को मिलेगा। 'जॉली एलएलबी 3' में अक्षय कुमार और अरशद वारसी के साथ सौरभ शुक्ला, हुमा कुरैशी, अमृता राव और गजराज राव लीड रोल में नजर आएंगे। स्टार स्टूडियो 18 द्वारा निर्मित और सुभाष कपूर द्वारा निर्देशित, यह फिल्म 19 सितंबर 2025 को दुनिया भर में रिलीज होगी। ये जॉली एलएलबी सीरीज की तीसरी फिल्म है। इसकी पहली फिल्म साल 2013 में आई थी, जिसमें अरशद वारसी लीड रोल में थे। दूसरी फिल्म 2017 में आई थी, जिसमें अक्षय कुमार लीड रोल में थे। अब तीसरी फिल्म में दोनों स्टार्स नजर आ रहे हैं।