शादी के 5 साल बाद मां बनेगी अक्षय कुमार की हीरोइन, इस अंदाज में शेयर की खुशखबरी

Published : Apr 04, 2024, 12:16 PM IST
aarti chabria is pregnant flaunt baby bump share video

सार

Aarti Chabria Pregnant. अक्षय कुमार की आवार पागल दीवाना की एक्ट्रेस रही आरती छाबड़िया को खुशखबरी सामने आ रही है। खबरों की मानें तो आरती प्रेग्नेंट है और यह खुशखबरी फैन्स के साथ इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर दी है। आरती की शादी को 5 साल हुए हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. मनोरंजन जगत से अच्छी और बुरी दोनों तरह की खबरों सुनने को मिलती रही हैं। इसी बीच एक अच्छी खबर सामने आई है। बता दें कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म आवार पागल दीवाना ( Awara Paagal Deewana) में काम कर चुकी एक्ट्रेस आरती छाबड़िया (Aarti Chabria) प्रेग्नेंट हैं। आरती ने अपनी प्रेग्नेंसी की न्यूज इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर दी है। उनकी पोस्ट पर फैन्स के साथ सेलेब्स भी बधाई दे रहे है। बता दें कि आरती शादी के 5 साल बाद मां बनने जा रही है।

 

 

कैसे दी आरती छाबड़िया ने प्रेग्नेंसी की न्यूज

आरती छाबड़िया ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में आरती ब्लैक कलर की बॉडीकॉन ड्रेस में नजर आ रही है। वहीं, प्रेग्नेंसी का ग्लो उनके चेहरे पर साफ नजर आ रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि आरती मुस्कराते हुए अपने बेबी बंप को दिखाती है और उसपर हाथ फेरते हुए खिलखिलाकर हंसती है। वीडियो पर उन्होंने लिखा-यही वो जगह है, जहां मैं हूं...सृजन, पोषण और अपनी जिदंगी के सबसे शानदार रियल लाइफ रोल को जीते हुए सबसे बेस्ट महीनों को एन्जॉय रही हूं, #गुडन्यूज। उनकी पोस्ट पर फैन्स उन्हें लगातार बधाई दे रहे हैं।

2019 में की थी आरती छाबड़िया ने शादी

आरती छाबड़िया ने 2019 में टैक्स कंसल्टेंट विशरद बीडासी से शादी की थी और विदेश में सेटल हो गईं थी। वे फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में रह रही है। बता दें कि आरती का बॉलीवुड करियर कुछ खास नहीं रहा। उन्होंने 2001 में आई फिल्म लज्जा से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद वे फिल्म तुमसे अच्छा कौन है में नजर आई। उन्होंने अनामिका, अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों, राजा भैया, हे बेबी, किससे प्यार करूं, मिलेंगे मिलेंगे,धूम धड़ाका जैसी फिल्मों में काम किया। वे आखिरी बार 2010 में आई फिल्म दस तौला में नजर आई थीं। आरती टीवी के कुछ रियलिटी शोज का भी हिस्सा रही हैं।

ये भी पढ़ें...

2024 के 3 महीने साउथ इंडस्ट्री के लिए रहे शानदार, BO पर कमाए 1200 Cr+

बॉलीवुड की वो कॉमेडियन जिसकी मोटापे ने पलट दी तकदीर, ऐसे हुई सबपर हावी

 

PREV

Recommended Stories

2025 की वो 10 इंडियन फ़िल्में, जिन्हें गूगल पर लोगों ने सबसे ज्यादा सर्च किया
Dhurandhar X Review: एक्शन पैक्ड, देशभक्ति से भरी... 'धुरंधर' देख क्या बोले लोग