CONFIRM: भूल भुलैया 3 में भूत बनेंगी बॉलीवुड की यह टॉप एक्ट्रेस, इस महीने शुरू करेगी शूटिंग

Published : Apr 04, 2024, 10:58 AM IST
Madhuri Dixit In Bhool Bhulaiyaa 3

सार

Madhuri Dixit In Bhool Bhulaiyaa 3. कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 को लेकर नए अपडेट्स सामने आ रहे है। मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में टॉप एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित की एंट्री हुई है। बता दें कि फिल्म इसी साल दिवाली पर रिलीज होगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की 2022 में ब्लॉकबस्टर फिल्म भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2) का सीक्वल आ रहा है भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3)। डायरेक्टर अनीस बज्मी ने फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है। मूवी में कार्तिक के साथ एनिमल एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) लीड रोल प्ले कर रही है। खबरों की मानें तो फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग पूरी हो चुकी है और अब दूसरे शेड्यूल की शूटिंग शुरू हो रही है। इसी बीच फिल्म को लेकर एक धांसू खबर सामने आ रही है। मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में बॉलीवुड की टॉप क्लास एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की एंट्री हो गई है। कहा जा रहा है कि वह फिल्म भूत का रोल प्ले करेंगी।

कब शुरू करेंगी माधुरी दीक्षित शूटिंग

मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें की मानें तो कार्तिक आर्यन-तृप्ति डिमरी की फिल्म भूल भुलैया 3 की शूटिंग माधुरी दीक्षित इसी महीने शुरू करेंगी। आपको बता दें कि लंबे समय बाद माधुरी सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएंगी। उनके फैन्स इस खबर को सुनकर काफी एक्साइटेड हैं। फिल्म में विद्या बालन भी है, जो इस फिल्म के पहले पार्ट में थी, जो 2007 में आया था। अक्षय कुमार के साथ वाली फिल्म में उन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग से सभी का दिल जीत लिया था।

कितना है भूल भुलैया 3 का बजट

डायरेक्टर अनीस बज्मी की फिल्म भूल भुलैया 3 का बजट 70 करोड़ बताया जा रहा है। मेकर्स फिल्म में कई ट्विस्ट डाल रहे है ताकि यह मूवी भी पिछली फिल्म की तरह ब्लॉकबस्टर साबित हो। इस बार की कहानी पहले से ज्यादा जबरदस्त है। फिल्म में कार्तिक का मुकाबला 1 नहीं बल्कि दो-दो मंजुलिका से होगा यानी विद्या बालन और माधुरी दीक्षित से। बता दें कि 2022 में भूल भुलैया 2 ने रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था। 70 करोड़ के बजट में इस फिल्म ने 266.88 करोड़ रुपए की कमाई की। फिल्म 2022 की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्मों में से एक थी।

ये भी पढ़ें...

2024 के 3 महीने साउथ इंडस्ट्री के लिए रहे शानदार, BO पर कमाए 1200 Cr+

बॉलीवुड की वो कॉमेडियन जिसकी मोटापे ने पलट दी तकदीर, ऐसे हुई सबपर हावी

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar box office day 39: धुरंधर ने छठे सोमवार कर डाली इतनी कमाई, देखें कुल कलेक्शन
8 PHOTOS में देखें कृति सेनन की बहन की वरमाला से लेकर सात फेरों तक की झलक