कैटरीना कैफ ने नहीं की अक्षय कुमार की 'बड़े मियां छोटे मियां', जानिए क्या है वजह?

'बड़े मियां छोटे मियां' के डायरेक्टर अली अब्बास ज़फर ने खुलासा किया है कि वे कैटरीना कैफ को अपनी इस स्पाय थ्रिलर फिल्म में लेना चाहते थे। हालांकि, बात नहीं बन सकी। उनके मुताबिक़, कैटरीना के पास इस फिल्म के लिए डेट्स नहीं थीं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. डायरेक्टर अली अब्बास ज़फर की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' 10 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है। फिल्म में अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, मानुषी छिल्लर, अलाया एफ और पृथ्वीराज सुकुमारन मुख्य भूमिका में हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म की मुख्य स्टारकास्ट में कैटरीना कैफ शामिल हो सकती थीं। लेकिन उन्होंने इसका ऑफर ठुकरा दिया था। यह खुलासा खुद फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास ज़फर ने एक बातचीत में किया है। उन्होंने यह भी कहा कि वे कैटरीना को आगे किसी फिल्म में लेना चाहेंगे।

कैटरीना कैफ ने की 'बड़े मियां छोटे मियां' के ट्रेलर की तारीफ़

Latest Videos

जब 'बड़े मियां छोटे मियां' का ट्रेलर रिलीज हुआ तो कैटरीना कैफ ने इसकी जमकर तारीफ़ की। इसके लिए अली अब्बास ज़फर ने उनका शुक्रिया अदा किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "शुक्रिया कैटरीना कैफ। बड़े मियां छोटे मियां में आपको लेने से चूक गए। प्लीज मेरी अगली फिल्म के लिए डेट्स फ्री रखना।"

हर फिल्म में कैटरीना कैफ को लेना चाहते हैं अली अब्बास ज़फर

अली अब्बास जफर ने न्यूज18 से बातचीत में बताया कि वे कैटरीना कैफ को अपनी अगली स्पाई थ्रिलर 'बड़े मियां छोटे मियां' में कास्ट करना चाहते थे। उन्होंने कहा, "जब भी कोई फिल्म बनाने की बात आती है तो मेरे दिमाग में हमेशा कैटरीना कैफ होती हैं। अगर मैं उन्हें कास्ट नहीं करता हूं तो वे मुझे कॉल करती हैं और कहती हैं, 'आप मुझे इस फिल्म में क्यों नहीं ले रहे हैं?' उन्होंने यही बात इस बार भी कही। जब मैं उनके साथ काम करता हूं तो हम डायरेक्टर और एक्टर की बॉन्ड शेयर करते हैं।"

अली अब्बास ज़फर ने की कैटरीना की जमकर तारीफ़

अली अब्बास ज़फर ने इस दौरान कैटरीना के एक्टिंग स्किल्स की तारीफ़ की और कहा, "मुझे लगता है कि एक एक्ट्रेस के तौर पर उनके अंदर बहुत पोटेंशियल है। चाहे 'भारत' हो, 'मेरे ब्रदर की दुल्हन' हो या फिर 'टाइगर जिंदा है'। उन्होंने मेरे साथ अच्छा काम किया है। जब भी मैं कोई फिल्म बनाता हूं तो पहला कॉल कैटरीना की ओर से आता है और वे फिल्म में उन्हें कास्ट ना करने पर शिकायत करती हैं। वे अक्सर पूछती हैं कि मैंने उन्हें यह फिल्म ऑफर क्यों नहीं की।"

कैटरीना कैफ क्यों नहीं कर सकीं ‘बड़े मियां छोटे मियां’

जब अली अब्बास ज़फ़र से पूछा गया कि क्या 'बड़े मियां छोटे मियां' के लिए कैटरीना कैफ पहली पसंद थीं तो उन्होंने सहमति जताई और यह भी बताया कि आखिर क्यों कैटरीना कैफ इस फिल्म का हिस्सा नहीं बन सकीं। बकौल अली अब्बास ज़फर, "वे यह फिल्म नहीं कर सकीं, क्योंकि वे किसी और चीज़ में व्यस्त थीं। मुझे उम्मीद है कि वे मेरी अगली फिल्म के लिए अपनी डेट्स फ्री रखेंगी।"

और पढ़ें….

'घूंघट में दूल्हा, दुल्हन ओपन फेस', तापसी पन्नू का शादी का वीडियो देख भड़क उठे लोग

रणबीर कपूर ने ली इतनी महंगी कार, जितनी रश्मिका मंदाना की फीस भी नहीं

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम