'घूंघट में दूल्हा, दुल्हन ओपन फेस', तापसी पन्नू का शादी का वीडियो देख भड़क उठे लोग

Published : Apr 03, 2024, 06:59 PM IST
Taapsee Pannu Mathias Boe Wedding

सार

36 साल की तापसी पन्नू ने मार्च में गुपचुप तरीके से शादी कर सबको हैरान कर दिया था। उन्होंने अपनी शादी की कोई तस्वीर या वीडियो शेयर नहीं किया, लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसकी वजह से वे ट्रोल हो रही हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने हाल ही में लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड मैथियास बो से शादी की। दोनों की शादी की रस्में गुपचुप तरीके से राजस्थान के उदयपुर में 23 मार्च को पूरी हुईं। अब पहली बार तापसी और मैथियास की शादी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया है। इस वीडियो में तापसी पन्नू को वरमाला के लिए मंडप में जाते देखा जा सकता है। वे अपने दूल्हे की ओर बढ़ रही हैं और डांस कर रही हैं। शाहरुख़ खान स्टारर 'डंकी' की एक्ट्रेस तापसी पन्नू का यह वीडियो देख उनके फैन्स एक्साइटेड हो रहे हैं और अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस के लुक और स्टाइल की जमकर तारीफ़ कर रहे हैं।

शादी के वायरल वीडियो में अनारकली सूट में दिखीं तापसी पन्नू

शादी के वायरल वीडियो में तापसी पन्नू को क्रिमसन अनारकली आउटफिट में दिखाई दे रही हैं। यानी कि उन्होंने शादी के खास मौके के लिए पारंपरिक शादी के लहंगे में नहीं देखा गया। वहीं, बात मैथियास की करें तो उन्हें आइवरी शेरवानी में देखा जा सकता है और उन्होंने सेहरा पहना हुआ है । मंडप में अपनी एंट्री के दौरान तापसी पन्नू पंजाबी गाने 'तेरे नाल नजरियों बोलना' पर डांस करती नज़र आ रही हैं। माना जा रहा है कि तापसी और मैथियास का यह वीडियो शादी में शामिल हुए किसी शख्स ने शूट किया है।

 

 

वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि तापसी अपनी सहेलियों के साथ मैथियास के साथ पहुंचती हैं। तापसी और मैथियास ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई। इसके बाद मैथियास ने तापसी को गाल पर Kiss किया। इस दौरान जब दोनों के ऊपर गुलाब की पंखड़ियों कीई बारिश की गई तो वे डांस करते नज़र आए।

वीडियो की वजह से ट्रोल हो रहीं तापसी पन्नू

वीडियो देखने के बाद भले ही तापसी के फैन्स एक्साइटेड हैं और उन्हें बधाई दे रहे हैं। लेकिन कई इंटरनेट यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। मसलन, एक यूजर ने लिखा है, "समय बदल गया है। अब दूल्हा घूंघट में और दुल्हन ओपन फेस।"एक यूजर ने अफ़सोस जताते हुए लिखा है, "चूड़ीदार पहनकर शादी हो रही है।" एक यूजर का कमेंट है, "निकाह कीमती चीज़ है। इसमें दिखावा नहीं करना चाहिए।" एक यूजर ने लिखा है, "उनके लिए यह अभिनय के समान ही है। रोज कपड़ों की तरह बदलते रहते हैं।"

और पढ़ें….

रणबीर कपूर ने ली इतनी महंगी कार, जितनी रश्मिका मंदाना की फीस भी नहीं

फिल्मों में आ रहे 5 नए चेहरे, एक स्टार किड 39 साल बड़े एक्टर संग दिखेगी

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में पहले दिन सबसे ज्यादा कमाने वाली 10 फिल्में, TOP पर ना सलमान ना अक्षय की मूवी
Dhurandhar Box Office Day 8: रणवीर सिंह की मूवी ने की ताबड़तोड़ कमाई, देखें टोटल कलेक्शन