अक्षय कुमार के डूबते करियर को बचाएगा यह सुपरस्टार! जानिए क्या है पूरी प्लानिंग?

Published : Nov 16, 2024, 09:50 PM IST
Akshay Kumar Ajay Devgn

सार

अक्षय कुमार के लगातार फ्लॉप फिल्मों के बाद, एक सुपरस्टार दोस्त उनके साथ फिल्म बनाने जा रहा है। खास बात यह है कि यह स्टार निर्देशक की भूमिका में होगा।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अक्षय कुमार बॉक्स ऑफिस पर लगातार विफलता का सामना कर रहे हैं। सोलो एक्टर के तौर पर उनकी कोई भी फिल्म कमाल नहीं दिखा पा रही है और उन पर फ्लॉप स्टार का ठप्पा लगता जा रहा है। लेकिन अच्छी बात यह है कि उनके इस बुरे दौर में उनके दोस्त और कलीग्स उनके साथ खड़े हैं। अब अक्षय कुमार के एक सुपरस्टार दोस्त ने उनके साथ फिल्म करने का फैसला किया है। खास बात यह है कि यह सुपरस्टार उनके साथ एक्टर के तौर पर नहीं जुड़ेगा, बल्कि डायरेक्टर के तौर पर फिल्म लेकर आ रहा है।

आखिर कौन है अक्षय कुमार को लेकर फिल्म बनाने जा रहा सुपरस्टार?

 यह सुपरस्टार अक्षय कुमार के खास दोस्तों में शुमार अजय देवगन है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, अजय देवगन बतौर डायरेक्टर एक फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसमें अक्षय कुमार की मुख्य भूमिका होगी। हाल ही में एक इवेंट के दौरान खुद अजय ने इस बात का ऐलान किया है। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक़, अजय देवगन ने अक्षय कुमार के साथ अपने नए कोलैबोरेशन को लेकर कहा, "इसके बारे में हम बाद में ऐलान करने वाले हैं। लेकिन मुझे लगता है कि यह अच्छा प्लेटफॉर्म है। हम किसी प्रोजेक्ट में साथ काम कर रहे हैं। मैं इसे डायरेक्ट कर रहा हूं और वे इस फिल्म में हीरो हैं।" अजय देवगन ने यह भी कहा कि इस प्रोजेक्ट के बारे में ज्यादा जानकारी देना फिलहाल जल्दबाजी होगा।

हाल ही में 'सिंघम अगेन' में साथ दिखे अक्षय कुमार-अजय देवगन

अक्षय कुमार और अजय देवगन को हाल ही में 'सिंघम अगेन' में साथ देखा गया। रोहित शेट्टी के निर्देशन वाली इस फिल्म में अजय देवगन ने बाजीराव सिंघम की मुख्य भूमिका निभाई है, जबकि अक्षय कुमार ने इस फिल्म में वीर सूर्यवंशी के रोल में कैमियो किया है। अक्षय के कैमियो को सबसे ज्यादा पसंद भी किया गया है। बात फिल्म के परफॉर्मेंस की करें तो यह घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 238.55 करोड़ और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 351.98 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है।

बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की फिल्मों का हाल

अक्षय कुमार की पिछली फिल्मों की बात करें तो सुपरहिट 'OMG 2' और एवरेज 'राम सेतु' को छोड़कर बीते 2 साल में उनकी बड़े पर्दे पर रिलीज हुईं 10 से 8 फ़िल्में (सम्राट पृथ्वीराज, बच्चन पांडे, रक्षा बंधन, सेल्फी, मिशन रानीगंज, बड़े मियां छोटे मियां, सरफिरा और खेल खेल में) फ्लॉप और डिजास्टर साबित हुई हैं। अक्षय कुमार की आने वाली फिल्मों में 'स्काई फोर्स', 'शंकरा', 'जॉली एलएलबी 3', 'हाउसफुल 5', 'कन्नप्पा', 'वेलकम टू द जंगल', 'हेरा फेरी 3' और 'वेदात मराठे वीर दौडले सात' शामिल हैं।

और पढ़ें…

19 साल बाद कैसी दिखती है कसौटी... की स्नेहा? एक्टिंग छोड़ कर रही यह काम

KBC में पूछे गए 75 लाख और 1 करोड़ के 8 सवाल, क्या आप जानते हैं सही जवाब

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी