साउथ की रीमेक हैं Akshay Kumar की ये मूवी, 3 भाषाओं में बनी

Published : Apr 30, 2025, 05:07 PM IST

अक्षय कुमार की 'कठपुतली' एक सीरियल किलर पर आधारित थ्रिलर है। लेकिन क्या आप जानते हैं ये फिल्म साउथ की सुपरहिट फिल्म का रीमेक है? जानिए कौन सी फिल्म से प्रेरित है 'कठपुतली'!

PREV
17

अक्षय कुमार कॉमेडी, एक्शन और सस्पेंस, थ्रिलर मूवी में हिट रहे हैं। साल 2018 में रिलीज हुई कठपुतली फिल्म एक सीरियल किलर पर बेस्ड मूवी थी। 

27

कठपुतली की स्टोरी एकदम अलग और डराने वाली थी। दरअसल ये फिल्म तमिल फिल्म "रत्सासन" का एक हिंदी रीमेक है। इसी मूवी को तेलुगु में "रक्षासुदु" के नाम से बनाया गया था।

37

अक्षय कुमार की "कठपुतली" मूवी 2018 की तमिल फिल्म "रत्सासन" का एक हिंदी रीमेक है। इसमें उनके अपोजिट रकुल प्रीत सिंह लीड एक्ट्रेस थी।

47

"कठपुतली" में अक्षय कुमार ने पुलिस ऑफीसर की भूमिका में निभाई थी, जो एक बेहद खतरनाक सीरियल किलर का पता लगाने की कोशिश करता है। रकुल प्रीत सिंह ने लेडी डॉक्टर की भूमिका निभाई हैं।

57

कठपुतली को 2 सितंबर 2022 को डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज किया गया था। कोरोनाकाल के बादइस मूवी को सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया था।

67

कठपुतली मूवी साल 2018 में रिलीज तमिल फिल्म "रत्सासन" का एक हिंदी रीमेक है। इसमें विष्णु विशाल, अमला पॉल और सरवनन ने लीड रोल निभाए थे।

77

सीरियल किलर की इसी कहानी पर साल 2019 में तेलुगू मूवी "रक्षासुदु" रिलीज हुई थी। इसमें बेलमकोंडा श्रीनिवास और अनुपमा परमेश्वरन लीड रोल में थे।

Read more Photos on

Recommended Stories