Yogi Adityanath का किरदार निभा रहा ये एक्टर, इन फिल्मों में आया नजर

Published : Apr 30, 2025, 03:38 PM IST

बाहरी कलाकार अनंत वी जोशी निभाएंगे योगी आदित्यनाथ का किरदार। फिल्म 'अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ़ ए योगी' में दिखेगा उनका अभिनय। ऋषिकेश और लखनऊ में हुई शूटिंग।

PREV
17

अनंत वी जोशी ‘बाहरी’ होने के बावजूद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( Yogi Adityanath ) की बायोपिक में लीड रोल निभाएंगे, वे इस भूमिका को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं।

27

अनंत वी जोशी का कहना हैं कि बायोपिक बनाना चैलेजिंग काम है, लेकिन वे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अपकमिंग बायोपिक में अपने रोल के लिए वे बेहद एक्साइटेड हैं।

37

अनंत कोई स्टार के रिलेटिव नहीं हैं, वे फिल्मी दुनिया से बाहर के कलाकार हैं। इसके बाद इस किरदार के लिए उन्हें चुने जाने पर वे इसे अपना सौभाग्य मानते हैं।

47

अनंत वी जोशी को इससे पहले ये काली काली आँखें (2022), 12वीं फ़ेल (2023), और मामला लीगल है (2024) में देखा गया है।

57

अनंत ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि "मैं अलग-अलग भूमिकाएं करने के लिए एक्साइटेड हूं। मुझे ये मौका मिला है। मैं बेहद खुश हूं। अनंत ने आगे कहा कि मैं कोई स्टार किड या सोशल मीडिया इन्फ़्लुएंसर नहीं हूँ। ऐसे में जब हम नेपोटिज्म के बारे में बात करते हैं, तब मेरे जैसे बाहरी लोगों को मौका मिलना उम्मीद जगाता है।"

67

अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ़ ए योगी नाम की यह फ़िल्म Writer-Political Analyst शांतनु गुप्ता की किताब द मॉन्क हू बिकेम चीफ़ मिनिस्टर पर बेस्ड है। इसका डायरेक्शन रवींद्र गौतम ने किया है, जो महारानी सीज़न 2 (2022) और इक्कीस तोपों की सलामी (2024) के निर्देशक रह चुके हैं। फ़िल्म की शूटिंग ऋषिकेशऔर लखनऊ में हुई है।

77

सम्राट फिल्मस ने फिल्म की झलक पेश करत हुए कैप्शन दिया है- उसने सब त्याग दिया….पर जनता ने उसे अपना बना लिया…..
 

Recommended Stories