भाईसाब....'भूत बंगला' के सेट पर वामिका गब्बी संग अक्षय कुमार का वीडियो देख खुला लोगों का मुंह!

Published : May 18, 2025, 06:22 PM IST
Akshay Kumar Movie Bhoot Bangla

सार

अक्षय कुमार और वामिका गब्बी स्टारर 'भूत बंगला' की शूटिंग पूरी। अक्षय ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर दी जानकारी। फिल्म 2 अप्रैल 2026 को रिलीज़ होगी।

अक्षय कुमार की अपकमिंग हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूत बंगला' की शूटिंग पूरी हो गई है। यह जानकारी खुद अक्की ने सोशल मीडिया पर शेयर की है। उन्होंने एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वे एक्ट्रेस वामिका गब्बी के साथ नज़र आ रहे हैं। अक्षय वीडियो में डांस कर रहे हैं और उनका एनर्जी लेवल देखने लायक है। वहीं, वामिका चट्टान पर बैठी हुई उनके क्रेजी डांस को देख रही हैं। बैकग्राउंड में खूबसूरत झरना दिखाई दे रहा है, जो बयां कर रहा है कि 'भूत बंगला' का स्केल कितना बड़ा होगा।

अक्षय कुमार ने की ‘भूत बंगला’ के रैपअप की घोषणा

अक्षय ने वीडियो शेयर करते हुए इसके कैप्शन में 'भूत बंगला' के रैपअप के बारे में बताया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा है, "और 'भूत बंगला' का रैपअप हुआ। हमेशा इन्वेंटिव रहने वाले प्रियन (प्रियदर्शन) सर के साथ मेरा सातवां पागलपन भरा रोमांच। अनस्टॉपएबल एकता (कपूर) के साथ मेरी दूसरी आउटिंग और सरप्राइजिंग वामिका (गब्बी) के साथ मेरी पहली, लेकिन उम्मीद है कि आखिरी नहीं, जादुई यात्रा। पागलपन, जादू और यादों के लिए आभारी हूं।" अक्षय ने अपनी पोस्ट में फिल्म के डायरेक्टर, स्टार कास्ट और क्रू मेंबर्स को टैग किया है।

 

 

अक्षय कुमार के फैन्स ने ‘भूत बंगला’ को बताया ब्लॉकबस्टर

अक्षय कुमार का वीडियो देख लोग ना केवल उनकी एनर्जी की तारीफ़ कर रहे हैं, बल्कि 'भूत बंगला' को अभी से ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, "अक्षय+प्रियदर्शन = ब्लॉकबस्टर।" एक यूजर का कमेंट है, "इंडिया की सबसे बड़ी हॉरर कॉमेडी लोड हो रही है।" एक यूजर ने अक्षय की एनर्जी की तारीफ़ करते हुए लिखा है, "भाईसाब क्या औरा है बंदे का।" एक यूजर का कमेंट है, "अक्षय कुमार का अलग ही स्वैग होता है।"

‘अपकमिंग फिल्म ’भूत बंगला'' के बारे में

'भूत बंगला' अपकमिंग हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसका निर्देशन प्रियदर्शन कर रहे हैं। फिल्म में अक्षय कुमार और वामिका गब्बी के अलावा तब्बू, परेश रावल, शरमन जोशी, और राजपाल यादव जैसे कलाकार भी अहम् भूमिका में दिखाई देंगे। यह फिल्म 2 अप्रैल 2026 को रिलीज होगी।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी