
Ananya Panday Ishaan Khatter Forbes 30 Under 30 : बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे और भावना पांडे की बेटी अनन्या पांडे ने बड़ी अचीवमेंट हासिल की है। हाल ही में उन्होंने फ्रांसीसी लक्जरी फैशन हाउस चैनल में ब्रांड एंबेसडर बनकर इतिहास रच दिया था, लो इस ब्रांड को प्रमोट करे वाली पहली इंडियन एक्ट्रेस हैं।
अब, अनन्या पांडे ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए फोर्ब्स 30 अंडर 30 एशिया लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। इस साल भारत के 4 सेलेब्रिटी को इस लिस्ट में जगह मिली है। उन्होंने हाल ही में फ्रेंच लग्जरी फैशन हाउस चैनल की पहली भारतीय ब्रांड एंबेसडर के रूप में इतिहास रच दिया। अनन्या पांडे को इंस्टाग्राम पर 25.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं। अनन्या पांडे ने स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2 (2019) से शुरुआत की। पति पत्नी और वो (2019) और लाइगर (2022), खो गए हम कहां (2023), CTRL (2024), कॉल मी बे (2024) और केसरी 2 (2025) जैसी मूवी में उनके काम को सराहा गया है।
फोर्ब्स की लिस्ट में सिंगर अनुव जैन का नाम भी शामिल है। वे नेटफ्लिक्स के फील्स लाइक इश्क और जियो स्टूडियोज के कोड एम में काम कर चुकी हैं।